
कोरोना वायरस महामारी के बीच देश लॉकडाउन है, खेल जगत भी थम सा गया है। इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं, भारतीय क्रिकेट कप्तान का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अनुष्का शर्मा, कोहली के बाल संवार रही हैं। यह बात लाजमी है कि लॉकडाउन के दौरान विराट कोहली को कोई हेयर स्टाइलिस्ट नहीं मिल रहा, इसी बीच अनुष्का शर्मा ने उनको शानदार लुक दिया।
कोरोना का कहर: वरुण धवन ने शेयर किया लॉकडाउन पर रैप, PM भी आए नजर..
https://www.instagram.com/p/B-RGahDJkOJ/?igshid=7jxr6j60e4tq
भारत में इस वक़्त 21 दिन लॉकडाउन है, इस वक्त देश में खेल जगत हो या कोई अन्य जगत सभी जगह वीरान स्थितियां बनी हुई है। विराट कोहली और अनुष्का शर्मा देशभर में काफी मशहूर है, वह दोनों इस वक्त बढ़िया समय बिता रहे हैं, उन्होंने कोरोना वायरस के चलते वीडियो भी जाहिर किया था, जिसमें सभी देशवासियों से घर पर रहने की अपील की गई थी।
कोरोना का कहर: वायरस से लड़ने रेलवे की पहल, रेल में बनेंगे आइसोलेशन कोच..
अनुष्का शर्मा ने किया ट्विटर पर शेयर!
अनुष्का शर्मा ने अपने टि्वटर हैंडल पर विराट कोहली के साथ वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह विराट कोहली की हेयर स्टाइलिश बनी हुई है और उनके बाल बेहतरीन तरीके से संवार रही हैं। उन्होंने ट्विटर हैंडल पर वीडियो के कैप्शन में लिखा क्वॉरेंटाइन के दौरान….
कोरोना का कहर: नागपुर से एक दर्जन मजदूर 140 किमी पैदल पहुंचे बालाघाट..
Meanwhile, in quarantine.. ??♂??♀ pic.twitter.com/XO0UJ7NmSU
— Anushka Sharma (@AnushkaSharma) March 28, 2020
बता दें कि कोरोना वायरस महामारी के कारण अब तक भारत में 20 जान जा चुकी है, जबकि 800 से अधिक लोग इस विपदा को झेल रहे हैं।