दिल्ली का राम मनोहर लोहिया अस्पताल. यहां कोरोना वायरस से संक्रमित 68 साल की एक महिला की मौत हो गई. महिला डायबटीज़ और हाइपरटेंशन से भी पीड़ित थी. एक हफ्ते अस्पताल में भर्ती रहने के बाद 13 मार्च की शाम मौत हो गई. इसके बाद महिला का निगम बोध घाट पर एहतियात बरतते हुए अंतिम संस्कार किया गया. इस मामले के बाद दिल्ली में कोरोना वायरस से मौत की ये पहली घटना और देश में दूसरी।

कोरोना का कहर: अब 13 राज्यों फैल गया, 2 की मौत, 83 संक्रमित..

महिला का बेटा 5 फरवरी से 22 फरवरी तक यूरोप टूर पर था. 23 फरवरी को वो इटली और स्विट्जरलैंड से होते हुए भारत वापस आया. जिस दिन उनका बेटा आया, उसके दूसरे दिन ही महिला को बुखार-खांसी की दिक्कत होने लगी. 7 मार्च को उन्हें राम मनोहल लोहिया अस्पताल में भर्ती करवाया गया. 8 मार्च को महिला के साथ-साथ उनके परिवार की भी जांच की गई. इसमें महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गईं. 9 मार्च को निमोनिया के भी लक्षण दिखाई देने लगे. सांस लेने में भी परेशानी होने लगी. उन्हें ICU यानी इंटेंसिव केयर यूनिट में शिफ्ट कर दिया गया. और 13 मार्च की शाम करीब 7-8 बजे उनकी मौत हो गई.

कोरोना का कहर: सिनेमाघर बंद होने से फिल्मोद्योग घाटे में..

दिल्ली सरकार और स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, महिला से जो-जो लोग संपर्क में आए थे, उन सभी की जांच हो रही है. साथ ही उन्हें कुछ दिनों तक दूसरों से अलग भी रखा जाएगा.

कोरोनावायरस से मौत का भारत में ये दूसरा मामला है. वहीं, दिल्ली में पहला. इसके पहले कर्नाटक के कलबुर्गी में COVID 19 से 79 साल के एक बुजुर्ग की मौत हुई थी. अब तक कोरोना वायरस के 89 मामले सामने आए हैं. इसमें से दिल्ली में 6, हरियाणा में 17, केरल में 22, राजस्थान में 3 मामले, तेलंगाना में एक मामला, उत्तर प्रदेश में 11 मामले, लद्दाख में 3 मामले, तमिलनाडु में एक मामला, जम्मू-कश्मीर में 2 मामले, पंजाब में एक मामला, कर्नाटक में 7 मामले, आंध्र प्रदेश में एक मामला और महाराष्ट्र में 17 मामले सामने आए हैं. उधर, इटली में भी 24 घंटे के अंदर करीब 250 लोगों की मौत हो चुकी है. इटील में अब तक कोरोना वायरस की वजह से 1266 लोगों की मौत हो चुकी है.

YouTube player

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com