कोरोना का कहर: ‘नो शूटिंग’ ऑर्डर लागू होने में कुछ घंटे बचें, अब कैसे करेंगे डैली शोज़??

    Share this News

    कोरोना वायरस के डर से ना सिर्फ बॉलीवुड में कामकाज ठप हो गया है बल्कि इसका असर टीवी इंडस्ट्री पर भी पड़ रहा है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते कई टेलीविजन इंडस्ट्री संस्थाओं ने फिल्म, टीवी शो और वेब सीरीज शूटिंग को 19 से 31 मार्च तक रोक देने का आदेश दिया था. ये फैसला इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोड्यूसर्स एसोशिएशन, फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलाइज, इंडियन फिल्म एंड टीवी डायरेक्टर्स एसोशिएशन की मीटिंग के बाद लिया गया.

    तो इस फैसले के बाद आखिर टीवी इंडस्ट्री कैसे डेली शो को जारी रखने की प्लानिंग कर रही है?

    रंजन गोगोई ने सालभर पहले ‘न्यायिक आज़ादी पर धब्बा’ बताया था रिटायरमेंट के बाद पोस्ट लेने पर..

    नए शोज की बढ़ सकती है मांग

    आईएफटीपीसी के टीवी विंग के एक चेयरमैन जेडी मजीठिया ने इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत में कहा कि हम बुधवार यानी कि 18 मार्च तक शूटिंग करेंगे. इस वीक हम कुछ ज्यादा एपिसोड की शूटिंग कर लेंगे. फिर हमें लौटना होगा. देखना होागा कि इसमें क्या ट्विस्ट आता है. और कैसे कंपटीशन में शो बने रह पाते हैं. दर्शकों के लिए भी यह एक नया अनुभव होने वाला है. अपने फेवरेट शो के चक्कर में वे नए शो नहीं देख पाते होंगे इस दौरान उन्हें ये अवसर मिलेंगे.

    नकली वर्दी की आड़ में जाली नोट का व्यापार करती पकड़ाई गई युवती..

    शो निर्माताओं का क्या कहना है?

    कोरोना वायरस के चलते रंजन शाही ने अरने नए शो अनुपमा की लॉन्चिंग टाल दी है. उनका लंबे समय से चल रहा शो ये रिश्ता क्या कहलाता है स्थिति सामान्य होने तक एक घंटे तक ऑन एयर होगा. शो कि शूटिंग रोके जाने के आदेश पर कहना है- मैं इस प्रकार के फैसले से पूरी तरह से सहमत हूं. आज के वक्त में रोकथाम ही बड़ा बचाव है. मैंने अपने परिवार में लोगों को ज्यादा सोशल होने से मना कर रखा है. मैं अपनी दूसरी फैमिली जो कि यूनिट है, उसे ऐसा करने के लिए क्यों नहीं कहूंगा.

    ज्यादा काम कर रहे हैं टीवी स्टार्स

    इस बीच, कई टीवी सीरियल्स के स्टार्स ज्यादा से ज्यादा एपिसोड का बैंक जमा करने के लिए एक्स्ट्रा काम कर रहे हैं. तुझसे है राब्ता लीड एक्टर शहबान आजमी ने कहा कि शूट के दौरान पूरी तरह से खलबली मची हुई है. हम लोग ज्यादा से ज्यादा एपिसोड की शूटिंग करना चाह रहे हैं. कहा जाता है ना कि शो मस्ट गो ऑन, उसी की कोशिश में सभी लगे हुए हैं. उम्मीद है कि हम सारे एपिसोड जल्द शूट कर लेंगे. फेडरेशन ने शूटिंग रोकने को लेकर जो फैसला लिया है वह सबके हित में है. इस महामारी के वक्त में सिर्फ प्रार्थना ही की जा सकती है. जो लोग डेली वेजेज पर काम करते हैं उनके बारे में भी हमें चिंता हो रही है. उम्मीद है कि सबकुछ जल्द ही सामान्य हो जाए.

    रूठें विधायकों को मनाने बेंगलुरु पहुंचे केपी सिंह..

    नागिन 4 में काम कर रहीं निया शर्मा ने कहा कि ये वक्त की जरूरत है. बाद में पछताने से अच्छा है कि अभी ही रोकथाम कर ली जाए. घर पर रहना और सेफ रहना ही उपाय है. मैं समझती हूं कि इसका असर बिजनेस पर पड़ेगा. खासकर डेली वेजेज से जिंदगी चलाने वालों पर तो जरूर असर पड़ेगा. लेकिन यहां जिंदगी का सवाल है. हमें सतर्क होना ही पड़ेगा.

    20 घंटे में दूसरी बार राजभवन पहुंची भाजपा, राष्ट्रपति शासन लगने के आसार हैं..

    इन शो का क्या होगा?

    फिक्शन शो को तो कोई दिक्कत फिलहाल नहीं हो रही है लेकिन टेंशन ज्यादा रियाल्टी शो को लेकर है. खतरो के खिलाड़ी 10 की शूटिंग पहले ही हो चुकी है. इसलिए कोरोना वायरस के चलते उसके कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. कुछ वक्त के लिए मुझसे शादी करोगे शो डेली ऑन एयर नहीं होगा. सोनी टीवी का इंडियाज बेस्ट डांसर इस हफ्ते के लिए शो तैयार कर चुका है लेकिन अगले हफ्ते उसे भी मुश्किल आएगी क्योंकि उन्होंने आगे के शूट कैंसल कर दिया है. जी टीवी का सारेगामापा लिल चैंप्स ने सोमवार को दो शूट कर लिए हैं. उनके पास इस महीने के आखरी तक के एपिसोड हैं.

    https://youtu.be/u4xs5mDCuWM

    Comments are closed.