कोरोना का कहर: मोदी ने संसदीय क्षेत्र काशी की जनता को संबोधित कर कही ये बातें…

    Share this News

     देशभर में तेजी से पैर पसारते ही जा रहे घातक ‘कोरोना वायरस’ की जंग पर मोदी सरकार का पूरा फोकस है। बीते दिन ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्‍ट्र को संबोधित किया था और आज फिर उन्‍होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की है।

    कोरोना का कहर: उज्जैन में कोरोना से मौत..

    PM मोदी का काशी वासियों से संवाद!

    PM नरेंद्र मोदी ने अपने संसदीय क्षेत्र काशी की जनता को संबोधित करते हुए कहा- ”लॉकडाउन का पालन करने के लिए आप सभी का आभार, देश आज संकट के दौर से गुजर रहा है। आज देश ने कोरोना से युद्ध छेड़ दिया है, हमें इस महामारी से जीतने में 21 दिन लगेंगे, 130 करोड़ महारथियों के जरिए हम इस युद्ध को जीतेंगे।”कोरोना बीमारी के देखते हुए देशभर में व्यापक तैयारियां की जा रही है। सभी को इस समय घरों में रहना अति आवश्यक है। यही इस बीमारी से बचने का बेहतर उपाय है।

    चीन में एक ओर वायरस की दस्तक

    इस दौरान PM मोदी ने ये भी कहा कि, ”कोरोना से संक्रमित दुनिया में 1 लाख से अधिक लोग ठीक भी हो चुके हैं। भारत में भी दर्जनों लोग कोरोना के शिकंजे से बाहर निकले हैं। मनुष्य का स्वाभाव होता है कि, जो चीज हमारे अनुकूल होती है, उसे तुरंत स्वीकार कर ले लेते हैं। ऐसे में कई बार अहम बातें, जो प्रमाणिक होती हैं उस पर कुछ लोगों का ध्यान जाता ही नहीं है।”

    कोरोना का कहर: 21 दिन के लॉकडॉउन पर मोदी ने कहा- यह एक तरह से कर्फ्यू ही है..

    काशी का अनुभव शाश्वत-सनातन-समयातीत!

    PM मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग ने कहा- महाभारत के युद्ध में भगवान श्रीकृष्ण महारथी, सारथी थें, आज 130 करोड़ महारथियों के बलबूते पर हमें कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई को जीतना है। इसमें काशीवासियों की बहुत बड़ी भूमिका है। काशी का अनुभव शाश्वत, सनातन, समयातीत है और इसलिए आज लॉकडाउन की परिस्थिति में काशी देश को सिखा सकती है- संयम, समन्वय, संवेदनशीलता…काशी का तो अर्थ ही है- शिव। शिव यानी कल्याण। शिव की नगरी में, महाकाल-महादेव की नगरी में संकट से जुझने का, सबको मार्ग दिखाने का सामर्थय है।

    कोरोना का कहर: 21 दिन के लॉकडॉउन पर मोदी ने कहा- यह एक तरह से कर्फ्यू ही है..

    करोना की सटीक जानकारी जानने हेतु WhatsApp नंबर जारी!

    PM मोदी ने ये भी बताया कि, कोरोना वायरस से जुड़ी सही और सटीक जानकारी के लिए सरकार ने WhatsApp के साथ मिलकर एक हेल्पडेस्क भी बनाई है। अगर आपके पास WhatsApp की सुविधा है तो आप इस नंबर 9013151515 पर ‘नमस्ते’ खिलकर भेजेंगे तो आपको उचित जवाब मिलना शुरू हो जाएगा।

    कोरोना का कहर:‌ आज रात 12 बजे से देशभर में लॉकडाउन होगा, यह 21 दिन का होगा..

    काबुल हमले पर की निंदा!

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दौरान काबुल में हुए हमले की भरी निंदा करते हुए ये कहा कि, ”काबुल के गुरुद्वारा में हुए आतंकी हमले से दुखी हूं, सभी मृतकों के परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं।”

    PM

    मोदी ने काशी वासियों से संवाद का लाइव वीडियो भी अपने ट्वीट पर शेयर किया है, जो आप यहां सुन व देख सकते हैैं।