कोरोना का कहर: मार्केट बंद पर मार्केटिंग चालू..

कोरोना का कहर: मार्केट बंद पर मार्केटिंग चालू..

Share this News

आपने धूल में लट्ठ मारने वाली बात तो सुनी ही होगी। जी हां हम आज मानवता के पतन के दौर में इसे चरितार्थ होते भी देख रहे हैं। सूत न कपास जुलाहों में लट्ठम-लट्ठा वाली कहावत की ही तरह भारत में लॉकडाउन से मार्केट बंद हैं लेकिन अत्यावश्यक सूचनाओं के बजाए स्क्रीन पर विज्ञापनों की निरर्थक भरमार है!

विज्ञापन बाजार!

डिजिटल एडवर्टाइजिंग के युग में विज्ञापन का बाजार दूसरे माध्यमों के मुकाबले बड़ा है। साल 2017 में प्रकाशित एमटीवाईएनवाई समूह की वर्ल्ड वाइड रिपोर्ट के मुताबिक भारत में अनुमानित तौर पर लगभग 9,490 करोड़ रुपये का डिजिटल एडवर्टाइजिंग मार्केट था। जबकि इंटरनेट एंड मोबाइल एसोसिएशन ऑफ इंडिया (IAMAI) की रिपोर्ट बताती है कि भारत में डिजिटल एड पर खर्च बढ़कर बड़े बाजार का रूप ले लेगा।

लॉकडॉउन के बीच अक्षय ट्वींकल को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे..

2025 तक इतना!

एक रिपोर्ट के मुताबिक कुल मिलाकर, भारतीय विज्ञापन उद्योग 2019 के अंत तक 68,475 करोड़ रुपये पर था, और 2020 के अंत तक 10.9% बढ़कर 75,952 करोड़ रुपये तक इसके पहुंचने की उम्मीद है। आशा की जा है कि CAGR (कंपाउंड एनुअल ग्रोथ रेट) में 11.83% की वृद्धि के साथ यह साल 2025 तक 133,921 करोड़ रुपये बाजार का आकार ले लेगा। कोरोना-लॉकडाउन के कारण जब दर्शकों की भरमार हो तो फिर इस उद्योग के फलने-फूलने के हंड्रेड परसेंट चांस भी हैं।

कोरोना का कहर: भारत मे COVID-19 का आंकड़ा 1000 पार..

गौर फरमाएं!

सुनकर अजीब नहीं लगता; देश-दुनिया कोरोना के आतंक से निपटने लॉकडाउन के कारण घरों में दुबकी है, सभी मार्केट बंद हैं, लेकिन मार्केटिंग फिर भी जारी है। मामला सेहत का है तो अभी के दौर में फार्मा इंडस्ट्री सहित तमाम जड़ी-बूटी वाले विज्ञापनों का ट्रैंड है। जबकि जब रोड पर निकलना ही मना है तो इसलिए बाइक्स से लेकर लग्ज़री कारों की झलकियां पर्दे से गायब हो गईं हैं। मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों ने भी लोगों की दुखती रग को पहचानकर वर्क एट होम प्लान्स को विज्ञापनों की भरमार के जरिए जमकर भुनाया है।

एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की यदि बात करें तो लॉकडाउन में पर्दे पर जॉंबीज युग की काल्पनिक कथाओं की भरमार है। पायरेसी के साथ ही लोगों को ऑनलाइन ठगने का भी चलन जोर पकड़ रहा है।

कोरोना का कहर: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में मिला बड़ी हस्तियों और ट्रस्टों का साथ..

TRP भुनाने का चांस!

सूचना, समाचार, मनोरंजन, खेल से जुड़े ऑनलाइन माध्यमों के पास अपनी TRP को फर्श से अर्श तक पहुंचाने के लिए लॉकडाउन एक तरह से सोने में सुहागा कहा जा सकता है। भारत जैसे विशाल आबादी वाले राष्ट्र में लोगों के लिए मोबाइल+टेलिविज़न मनोरंजन के प्रथम विकल्प हैं। एक अरब से अधिक दर्शकों के बीच तमाम चैनल्स अपनी पैठ बना सकते हैं। भले ही क्रिकेट के तमाम टूर्नामेंट्स रद्द हो गए हों, ओलम्पिक पर संशय हो तो भी आकर्षक खेल पैकेज दर्शकों को बांध सकता है।

कोरोना का कहर: कोरोना से निपटने के लिए पीएम-केयर फंड बना..

फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान!

देश में सिनेमाघरों के बंद होने से फिल्म इंडस्ट्री को नुकसान उठाना पड़ रहा है। कई बड़ी फिल्मों की रिलीज़ खटाई में पड़ गई है। कई बड़ी फिल्मों को थियेटर्स बंद होने से नुकसान उठाना पड़ा रहा है। मेकर्स से लेकर कलाकारों, सिनेमाघर मालिकों की लंबी चेन इस दौर में बड़े तौर पर प्रभावित हुई है। हालांकि मेकर्स टीज़र्स, प्रमोशंस के जरिए अभी भी मोर्चा संभाले हुए हैं भले ही बाजार बंद हो।

चीन की मदद के बिना भारत दवाओं का उत्पादन करने में सक्षम

फिल्म समीक्षकों के अनुसार ‘पूरे भारत में सिनेमाघर बंद होने से मालिकों को प्रति सप्ताह लगभग 40-50 करोड़ रुपयों तक का लॉस होगा। एक अन्य समीक्षक कोमल नाहटा ने भी कोरोना वायरस से हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को तकरीबन 800 करोड़ रुपये तक के नुकसान का अनुमान लगाया है।

16 साल पहले वीरू के तूफान में उड़ा था पाकिस्तान, मुल्तान में रचा था इतिहास

लॉकडाउन में मदद!

देखने में आया है कि घरों में रहने की पीएम की अपील के बावजूद लोग सड़कों पर नज़र आ ही जा रहे हैं। इस बारे में मोबाइल यूज़र अरुण आर्य की राय है कि “मोदीजी को लोगों के मोबाइल अकाउंट में डाटा फ्री करवा देना चाहिए। क्योंकि दिन भर घर में डेढ़-दो जीबी डाटा बहुत कम है। लोगों के पास यदि पर्याप्त डाटा होगा तो वे सड़कों पर नहीं निकलेंगे जिससे टोटल लॉकडाउन में भी मदद मिलेगी।”

कोरोना का कहर: भारत मे COVID-19 का आंकड़ा 1000 पार..

आदित्य राजपूत कहते हैं कि “लॉकडाउन के दौरान विपदा की इस घड़ी में घरों में कैद मजबूर उपभोक्ताओं से महंगे रिचार्ज से कमाई करने और विज्ञापन पर खर्च के बजाए मोबाइल कंपनियों को मुफ्त पब्लिक कम्युनिकेशन में योगदान देना चाहिए।”

लॉकडॉउन के बीच अक्षय ट्वींकल को हॉस्पिटल लेकर पहुंचे..

एक तरफ लाशों का अंबार लग रहा हो, दुख भरी खबरें आ रहीं हों ऐसे में दूसरी तरफ मुनाफे के लिए उत्पादों का विज्ञापनों के जरिए कारोबारी प्रचार समझ से परे है वो भी तब जब बाजार ही बंद हों और सड़कों-गलियों पर सन्नाटा पसरा हो! आपकी क्या राय है?

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है