कोरोना का कहर:  खेल जगत के सितारे रविन्द्र जडेजा की अपील..

कोरोना का कहर: खेल जगत के सितारे रविन्द्र जडेजा की अपील..

Share this News

नई दिल्ली: कोरोना वायरस के कहर के चलते पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन है। ऐसे में हर किसी को घर में रहने की सलाह दी गई है लेकिन लोग इसके बावजूद बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी के चलते भारतीय क्रिकेटर Ravindra Jadeja ने अपनी शानदार फील्डिंग का एक वीडियो पोस्ट करते हुए लोगों से लॉकडाउन की अवधि के दौरान घरों में बने रहने की अपील की हैं।

दीपिका ने केटरीना पर लगाया चोरी का आरोप, पढ़ें पूरा मामला..

कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में क्रिकेट की गतिविधि बंद है। क्रिकेट स्पर्धाओं को या तो रद्द कर दिया गया है या स्थगित किया गया हैं। कोरोना वायरस के खिलाफ इस लड़ाई में Ravindra Jadeja ने उतरते हुए एक वीडियो पोस्ट किया। यह वीडियो भारतीय टीम के 2019 के ऑस्ट्रेलियाई दौरे में एडिलेड ओवल में हुए दूसरे वन का है, इसमें Ravindra Jadeja शानदार फील्डिंग का नमूना पेश करते हुए उस्मान ख्वाजा को रन आउट करते हुए नजर आते हैं। 21 रनों पर बल्लेबाजी कर रहे उस्मान ख्वाजा ने कुलदीप यादव की गेंद को पाइंट पर खेला और रन लेने के लिए दौड़े, पाइंट पर मौजूद रवींद्र जडेजा ने दौड़कर गेंद को पकड़ते हुए उसी लय में नॉन स्ट्राइकर छोर पर थ्रो करते हुए ख्वाजा को रन आउट कर दिया। रवींद्र जडेजा ने इस वीडियो का कैप्शन दिया- ‘सुरक्षित रहों, घर पर रहों, रन आउट मत हो जाना।’

कोरोना का कहर: जरूरतमंदों को प्रशासन पहुंचाएगा ‘राहत का पैकेट’..

https://www.instagram.com/p/B-JjiwrFxLV/?igshid=1rc3ichse75jc

रवींद्र जडेजा को बल्लेबाजी और गेंदबाजी के अलावा अपनी शानदार फील्डिंग के लिए भी जाना जाता है। वे एक अच्छे ऑलराउंडर होने के साथ ही उम्दा फील्डर होने की वजह से टीम के लिए महत्वपूर्ण साबित होते हैं। वे समय-समय पर उम्दा फील्डिंग और शानदार कैचिंग का उदाहरण पेश करते रहते हैं। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डीन जोंस के अनुसार इस समय बेन स्टोक्स और रवींद्र जडेजा दुनिया में दो सर्वश्रेष्ठ फील्डर हैं।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।