कोरोना वायरस जैसी भयानक और जानलेवा महामारी के खिलाफ लड़ाई में भारत सहित अनेको देश खड़े है। इस आपदा की चपेट में आने से लाखों लोगों की जान जा चुकी है, वहीं अब इस आपदा से जनता को बचाने के लिए अलग-अलग देश कोई ना कोई उपाय कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ महामारी के खिलाफ लड़ाई में बहुत से लोग मदद के लिए भी आगे आ रहे हैं। इन लोगों में बड़ी-बड़ी हस्तियों में सेलिब्रिटी और बड़े बिजनेसमैन के साथ ही हिन्दू मंदिर और संस्थाएं भी शामिल है। चलिए, एक नजर डाले दुनियाभर से मदद के लिए आगे आने वाले लोगों पर।

मंदिरों द्वारा कोरोना आपदा में दिया गया दान :तिरुपति बालाजी मंदिर ट्रस्ट – 200 करोड़

शिर्डी साई ट्रस्ट – 51 करोड़ रूपये

माता वैष्णोदेवी मंदिर ट्रस्ट – 7 करोड़

महावीर हनुमान मंदिर, पटना – 1 करोड़

खाटूश्याम जी मंदिर, राजस्थान –11 लाख

सालासर बालाजी धाम, राजस्थान – 11 लाख

जीणमाता मंदिर, राजस्थान – 5 लाख

बॉलिवुड सेलेब्रिटिज द्वारा कोरोना आपदा में दिया गया दान :

सलमान खान – 250 करोड़ रूपये

अजय देवगन – 15 करोड़ रूपये

विवेक ओवेरय – इन 21 दिनों में 9 परिवारों की देखभाल करने का ऐलान

संजय दत्त – 250 करोड़ रूपये और 2500 एम्बुलेंस फ्री

रितिक रोशन – BMC वर्कर्स को 20 लाख रुपये और मास्क डोनेट किये

कपिल शर्मा – पीएम रिलीफ़ फंड को 50 लाख रुपये

गायक हंस राज हंस – सांसद निधि से 50 लाख रुपये

आयुष्मान खुराना – दिहाड़ी मजदूरों की मदद का ऐलान किया

तापसी पन्नू – दिहाड़ी मजदूरों की मदद का ऐलान किया

अपने स्टाफ की मदद की :

इन सभी के अलावा बॉलिवुड सिलेब्‍स में सोनम कपूर, जावेद अख्तर, मधुर भंडारकर, सलीम मर्चेंट, संजय गुप्ता, विवेक अग्निहोत्री और करणवीर वोहरा सहित कई हस्तियों के नाम समाने आये हैं, जिन्होंने सेट पर मेकअप आर्टिस्ट, ड्राइवर, स्पॉटबॉय, लाइट मैन, कैमरा असिस्टेंट, सेट डिजाइन करने के दौरान काम करने वाले तकनीकी कलाकार और मजदूरों सहित अन्य जरूरतमंद टेक्निशन की मदद कर रहे है।

कोरोना का कहर: विराट कोहली की हेयर स्टाइलिस्ट अनुष्का, वीडियो वायरल

साऊथ और तेलुगु की फिल्मो के सेलेब्स द्वारा कोरोना आपदा में दिया गया दान :

बाहुबली कलाकार प्रभास – प्रधानमंत्री रिलीफ़ फंड को 3 करोड़ रूपये और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रिलीफ़ फंड को 50-50 लाख रुपये

महेशबाबू – 1 करोड़ रूपये

आलू अर्जुन – 1. 25 करोड़ रूपये

जूनियर नट राव – 75 लाख रूपये

तेलुगु स्टार और नेता पवन कल्याण – प्रधानमंत्री रिलीफ़ फंड में 1 करोड़ रूपये और आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सीएम रिलीफ़ फ़ंड को 50 लाख रुपये

रजनी कांत – 50 लाख रूपये

तेलुगु सुपरस्टार राम चरन – केंद्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना सरकारों को 70 लाख रुपये

कमल हासन – अपने घर को अस्थाई रूप से अस्पताल बनाने का ऐलान

अभिनेता प्रकाश राज – फ़िल्म इंडस्ट्री में रोज़मर्रा कमाई करने वाले लोगों की मदद का एलान साथ ही अपने स्टाफ को अगले महीने का वेतन एडवांस में दिया

कोरोना का कहर: वरुण धवन ने शेयर किया लॉकडाउन पर रैप, PM भी आए नजर..

चिरंजीवी – 1 करोड़ रूपये

हॉलिवुड सिलेब्रिटीज द्वारा कोरोना आपदा में दिया गया दान :

अमेरिकन पॉप स्टार और ऐक्ट्रेस रिहाना के NGO क्लैरा लियोनेल फाउंडेशन ने – फूड बैंक को मदद दी

ऐक्ट्रेस इवा मेन्डेस – लॉस ऐंजिलिस के रीजनल फूड बैंक को मदद दी

मॉडल और टीवी सिलेब्रिटी किम कार्दशियां – एक ब्रैंड के टोटल प्रॉफिट का 20 पर्सेंट दान देने का ऐलान किया

ऐक्ट्रेस और सिंगर माइली साइरस – एक NGO के लिए कैंपेन करने का ऐलान किया (जिसका पूरा प्रॉफिट दान में जाएगा\)

ऐक्टर रायन रेनॉल्ड्स – 10 लाख डॉलर

पॉप स्टार लेडी गागा – एक ब्रैंड का 20 पर्सेंट प्रॉफिट डोनेट करने का ऐलान किया

मशहूर सिंगर जस्टिन टिंबरलेक – 29 हजार डॉलर

फैशन डिजाइनर क्रिस्चन सिरिआनो की टीम ने – न्यू यॉर्क में प्रटेक्टिव मास्क बनाने वाली संस्था की मदद की

ऐक्ट्रेस बेथनी फ्रैंक्ल – 10 लाख मेडिकल मास्क डोनेट किए

केली रिपा – 10 लाख डॉलर

मार्क कॉन्सेलोस – 10 लाख डॉलर

व्यापारियों द्वारा कोरोना आपदा में दिया गया दान :मेदांता ग्रुप के चेयरमैन अनिल अग्रवाल – 100 करोड़ रुपये

महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के आनंद महिंद्रा – 300 करोड़

विप्रो चीफ अज़ीम प्रेमजी – 50 हजार करोड़ रुपये

रिलाइंस (RIL) के चेयरमैन मुकेश अंबानी – 1000 करोड़ रूपये के साथ ही 100 बैड का स्पेशल Covid19 Dedicated अस्पताल बनवाने की घोषणा

गूगल कंपनी – 5,900 करोड़ रूपये

बताते चलें कि, CRPF के जवानों ने अपने एक वेतन कोरोना वायरस से लड़ने के लिए दान करने का फैसला लिया है।

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com