नई दिल्ली: कोरोना वायरस का प्रकोप भारत में भी दस्तक दे चुका है। इस वायरस से भारत में दो लोगों की मौत भी चुकी है। अब तक कोरोना वायरस से 83 लोग संक्रमित हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 13 राज्यों मे कोरोना का कहर पहुंच चुका है। दिल्ली और कर्नाटक में कोरोना के चलते एक-एक मरीज की मौत की भी पुष्टि हो चुकी है। वहीं कई राज्य में से कई मरीजों को छुट्टी मिल गई है।
कोरोना का कहर: सिनेमाघर बंद होने से फिल्मोद्योग घाटे में..
13 राज्यों में सामने आए कोरोना वायरस के केस
दिल्ली, हरियाणा, केरल, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, लद्दाख, तमिलनाडु, जम्मू कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश में कोरोना के मामले सामने आए हैं।
इन राज्यों में आए इतने मामले सामने
भारत की राजधानी दिल्ली में कोरोना के 7 सात मामले सामने आए हैं। जिसमें एक की मौत शुक्रवार को हो गई ,जबकि एक मरीज को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
Indian Idol 11 के होस्ट Aditya Narayan का बड़ा ऐलान, छह महीने तक नहीं दिखेंगे टीवी पर ..
- हरियाणा में कुल 14 मामले सामने आए हैं, जिसमें से सभी मरीजों को इलाज किया जा रहा है।
- केरल में कोरोना वायरस के 19 मामले सामने आए है, जिसमें से 3 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
- राजस्थान में दो मामले सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
- उत्तर प्रदेश में अब तक 11 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। जिसमें से 5 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
- लद्दाख में 3 मामले सामने आए हैं, जिनका इलाज किया जा रहा है।
- तमिलनाडु की बात करें तो वहां पर अभी 1 केस सामने आया है।
- जम्मू कश्मीर में 1 मामला सामने आया है, जिसका इलाज चल रहा है।
- पंजाब में भी एक केस सामने आया है।
- कर्नाटक में अभी तक 6 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 1 मरीज को छुट्टी मिल गई है। इसके अलावा इस राज्य में कोरोना वायरस से पहली मौत हुई थी।
- महाराष्ट्र में 14 मामले सामने आए हैं। इन सभी का इलाज अभी चल रहा है।
- आंध्र प्रदेश की बात करें तो यहां पर एक मामला सामने आया है, जिसका इलाज चल रहा है।
भोपाल में हुआ सिंधिया के काफिले पर हमला..
83 केस में 66 भारतीय नागरिक संक्रमित
भारत में आए 83 केसों में से 66 भारतीय नागरिक हैं तो 17 विदेशी संक्रमित पाए गए हैं। कुल मरीजों में से 10 लोगों को डिस्चार्ज कर दिया गया है।
