साढ़े तीन साल से अटकी आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी को,शहरभर 16 केंद्रों पर 2.45 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

    आरक्षक भर्ती परीक्षा
    आरक्षक भर्ती परीक्षा
    Share this News

    8 जनवरी को होगी आरक्षक भर्ती परीक्षा शहरभर 16 केंद्रों पर 2.45 लाख अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

    कोरोनाकाल और अन्य कारणों से लगभग साढ़े तीन साल से अधिक समय से अटकी आरक्षक भर्ती परीक्षा 8 जनवरी से शुरू होने जा रही है। कोविड प्रोटाकॉल को ध्यान में रखते हुए प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (पीईबी) परीक्षा का आयोजन करेगा। यह परीक्षा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, उज्जैन सहित 13 शहरों में होगी। इसमें 12.72 लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

    पीईबी के अधिकारियों ने बताया कि कुल 74 परीक्षा केंद्र बनाए हैं। परीक्षा दो पालियों में होगी। भोपाल में 16 केंद्रों पर करीब 2.45 लाख अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा शुरू होने के बाद परीक्षा समाप्ति तक परीक्षा कक्ष छोड़ने की अनुमति नहीं होगी। करीब 98 हजार परीक्षार्थी अन्य राज्यों के भी हैं। कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों को काेविड प्रोटोकाल का पालन करना अनिवार्य होगा।

    12वीं पास के लिए हेड कॉन्स्टेबल बनने का मौका,केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के पदों पर निकली इतनी वैकेंसी

    हैंड सैनिटाइज करने के बाद होंगे सिग्नेचर

    केंद्र में हैंड सैनिटाइज करने के बाद परीक्षार्थी को रजिस्टर पर हस्ताक्षर करना होंगे। एक पारी पूरा होने पर एक समय में क्रमबद्ध तरीके से बाहर जाने की अनुमति हाेगी। एक-दूसरे से 6 फीट की दूरी बनाए रखना होगी।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक