सीहोर में गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सीएम शिवराज को घेरा, कही ये बात

सीहोर में गायों की मौत को लेकर कांग्रेस ने सीएम शिवराज को घेरा, कही ये बात

Share this News

प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा जहां विकास की योजनाओं को लेकर कार्य जारी है वही दूसरी तरफ किसी ना किसी मुद्दे् को लेकर विपक्ष कांग्रेस द्वारा निशाना साधा जा रहा है इस बीच ही सीहोर के इछावर स्थित लसूडिया कांगरा गौशाला में गायों की मौत को लेकर प्रदेश की कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर हमला बोला है। कहा कि, शिवराज सरकार गौशालाओं का बजट काटकर अंहकार दिखाती नहीं थकती है।

भारतीय डाक में 10वीं पास के लिए निकली बंपर वैकेंसी, बिना एग्जाम दिए होगा सेलेक्शन, आज ही करें आवेदन

इस संबंध में, प्रदेश की कांग्रेस ने ट्वीट के जरिए निशाना साधते हुए कहा कि, कमलनाथ सरकार जाते ही बेसहारा हुई प्रदेश की गौमाता अब भूख और प्यास से तड़पकर मर रही हैं और शिवराज गौशालाओं का बजट काटकर अहंकार दिखा रहे हैं। शिवराज जी,गौमाता की भूख से मौत महापाप है, और आप महापापी हैं।

मसाज पार्लर में फायरिंग, 4 महिलाओं समेत 8 लोगों की मौत

लाखों खर्च करके किया गया था गौशालाओं का निर्माण

इस संबंध में, बताया जा रहा है कि, लसूडिया कांगरा गौशाला में पिछले आठ महीनों में अब तक 112 गायों की मौत हो चुकी है। जिसकी वजह भूख-प्यास से तड़पकर मरना बताया जा रहा है। बता दें कि, लाखों रूपए खर्च करके आवारा मवेशियों की देखभाल के लिए गौशालाओं का निर्माण किया गया है। लेकिन प्रशासन की लापरवाही की वजह से न गौशालाओं का रख-रखाव सही से हो पाता है और ना ही जानवरों के लिए भूसे और पीने के लिए पानी तक की उचित व्यवस्था है। जहां इस प्रकार की उचित व्यवस्था न होने से गायों की मौत आए दिन हो रही है आवश्यकता है कि, प्रशासन जल्द ही इस मामले में संज्ञान ले।

https://www.instagram.com/p/CMdzlqGIwXR/?utm_source=ig_web_copy_link

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।