कांग्रेस ने पूछा- लॉकडाउन से नहीं रूका कोरोना तो क्या है सरकार की रणनीति?

कांग्रेस ने पूछा- लॉकडाउन से नहीं रूका कोरोना तो क्या है सरकार की रणनीति?

Share this News
कांग्रेस ने पूछा- लॉकडाउन से नहीं रूका कोरोना तो क्या है सरकार की रणनीति?

देश में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. अगर किसी के मन में सवाल है कि अगर लॉकडाउन से भी कोरोना नहीं रूका तो आगे क्या? कांग्रेस ने भी यही सवाल मोदी सरकार से पूछा है. कांग्रेस ने मंगलवार को पूछा कि अगर कोरोना को रोकने में लॉकडाउन कामयाब नहीं होता, जैसा दिख रहा है, तो सरकार के पास क्या रणनीति है?

कांग्रेस ने कहा कि राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना को रोकने का मसला उठाया था, लेकिन सरकार में बैठे लोगों ने इसे नजरअंदाज कर दिया है. वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन के विशेषज्ञों ने कहा कि कोरोना अचानक आएगा, जैसा सिंगापुर में हो रहा है. ऐसे में विपक्षी दलों से सलाह लेने में क्या हर्ज है.

अमेरिकी कच्चे तेल की कीमतों में ऐतिहासिक गिरावट, 0.01 डॉलर प्रति बैरल से नीचे पहुंची कीमत

कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें इतनी कम होती हैं, तो छह साल के दौरान सरकार की ओर से दामों में 12 गुना बढ़ोतरी की गई और इससे 12 लाख करोड़ की अतिरिक्त कमाई हुई है. फिर भी इसका लाभ उपभोक्ताओं को नहीं दिया गया.

मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि महामारी के दौरान देश भर से परेशान करने वाली खबरें आ रही हैं, बावजूद इसके सरकार कोई राहत नहीं दे रही है. सस्ते पेट्रोल-डीजल से किसानों, ट्रांसपोर्टरों को फायदा मिलेगा और इससे मध्यम वर्ग भी लाभान्वित होगा. हम जानना चाहते हैं कि इसका फायदा लोगों को सरकार क्यों नहीं दे रही है?

कोरोना की वजह से पिता के अंतिम संस्कार में नहीं जाएंगे CM योगी,लॉकडाउन का पालन करने की अपील की

राहुल गांधी के ट्वीट का जिक्र करते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि हमने प्रवासी मजदूरों को मील तक पैदल चलते देखा है. उनके पास खाना नहीं है. हमने सरकार से अपील की थी कि जो लोग भोजन के अधिकार के तहत अर्हता प्राप्त नहीं करते हैं, उन्हें भी भोजन दिया जाना चाहिए, लेकिन सरकार का निर्णय गरीबों के साथ मजाक है.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।