कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता को बाहर निकालने कि दी सलाह,कंगना को बताया मानसिक रूप से विकलांग

कांग्रेस विधायक ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता को बाहर निकालने कि दी सलाह,कंगना को बताया मानसिक रूप से विकलांग

Share this News

राजनीति में जब तक मतलब तब तक संबंध और मौका देख कब कौन किसके खिलाफ हो जाये यह कहा नही जा सकता कुछ इसी तरह का मामला सामने आया है मध्यप्रदेश की राजनीति से जहां कांग्रेस के विधायक निलय डागा ने अपनी ही पार्टी के दिग्गज नेता पर बयान बाजी करते हुए उन्हें पार्टी से निकालने तक की बात कह दी।

निलय डागा ने अपनी ही पार्टी के नेता सलमान खुर्शीद पर निशाना साधते हुए उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है ।आपको बतातें चलें निलय डागा बैतूल से कांग्रेस विधायक हैं

राहुल गांधी ने लगाया भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा सिर्फ नफरत फैलाने का कर रही हैं काम.!

सलमान खुर्शीद ने जो लिखा है,उसे निलय डागा गलत मानते हैं। साथ ही डागा इसका पुरजोर विरोध करेंगे। कांग्रेस विधायक ने कहा कि हिन्दू कभी आतंकवादी हो ही नहीं सकता। हिन्दू धर्म में आतंक नहीं सिखाया जाता।

निलय डागा ने कंगना को बताया मानसिक रूप से विकलांग

कांग्रेस विधायक ने कंगना रनोट के बयान की भी निंदा की। विधायक ने कहा – उन पर देशद्रोह का मामला दर्ज करना चाहिए । कंगना ने जो बयान दिया है , उससे लगता है कि वे मानसिक रूप से विकलांग है । उन्हें पागलखाने भेज देना चाहिए । देशद्रोह का मामला दर्ज करने के साथ साथ उनसे पद्मश्री अवार्ड वापस लिया जाना चाहिए । उन्होंने लाखो-करोड़ो स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों और उनकी शहादत पर सवाल उठाया है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।