रीवा के हनुमना में पार्षद का चुनाव हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता की हार्ट अटैक से मौत हो गई
मध्य प्रदेश नगरी निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद रीवा के हनुमाना नगर पंचायत में पार्षद का चुनाव हार जाने से कांग्रेस प्रत्याशी की हार्ट अटैक से मौत हो गई. हरिनारायण गुप्ता वार्ड क्रमांक 09 से कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ रहे थे. जिन्हें निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने 14 मतों से पराजित किया. हरिनारायण कांग्रेस पार्टी के हनुमना मंडल से अध्यक्ष भी थे. मतगणना समाप्त होते ही जैसे ही यह खबर मिली कि वे 14 मतों से चुनाव हार गए हैं तो उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई.
मध्यप्रदेश: नगर पालिका चुनाव के रिजल्ट घोषित, देखें Live अपडेट
गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतगणना जारी है. बीजेपी सतना, बुरहानपुर और खंडवा में चुनाव जीत चुकी है. जबलपुर, छिंदवाड़ा और ग्वालियर में कांग्रेस आगे चल रही है. सिंगरौली में आम आदमी पार्टी आगे चल रही है. इंदौर भोपाल और सागर में बीजेपी आगे चल रही है.
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक