अविभाजित मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की बहू और जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ डॉ रचना शुक्ल की कार्डियेक अरेस्ट से मौत हो गई है। दरअसल डॉ शुक्ल को 22 अक्टूबर को सांप ने पैर में काट लिया था। एक दिन वो अस्पताल में भर्ती रहीं और 23 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।
बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद डॉ रचना को एंटी वेनम इंजेक्शन नहीं लगाया गया था। शरीर में जहर फैलने के कारण उन्हें अटैक आया और मौत हो गयी। सर्पदंश को साधारण मानकर इलाज करना जानलेवा साबित हुआ।
इस वजह से थीं सुर्खियों में
बता दें कि डॉ रचना शुक्ल पिछले साल मई के महीने में उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने फेसबुक के जरिए अपना इस्तीफा देकर सिस्टम के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया था। दरअसल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान फरवरी 2018 में कुछ लोगों ने डॉ शुक्ल के खिलाफ बदतमीजी की थी। रचना शुक्ल ने इनके खिलाफ शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस्तीफा देकर नाराजगी जाहिर की थी
https://www.youtube.com/watch?v=YSBQUlbnLwo