पूर्व CM की बहू डॉ रचना शुक्ला की सांप काटने से मौत..

पूर्व CM की बहू डॉ रचना शुक्ला की सांप काटने से मौत..

Share this News

अविभाजित मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्यामाचरण शुक्ल की बहू और जबलपुर के विक्टोरिया अस्पताल में पदस्थ डॉ रचना शुक्ल की कार्डियेक अरेस्ट से मौत हो गई है। दरअसल डॉ शुक्ल को 22 अक्टूबर को सांप ने पैर में काट लिया था। एक दिन वो अस्पताल में भर्ती रहीं और 23 अक्टूबर को उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया।

किसानों के लिए खुशखबरी…

बताया जा रहा है कि सांप के काटने के बाद डॉ रचना को एंटी वेनम इंजेक्शन नहीं लगाया गया था। शरीर में जहर फैलने के कारण उन्हें अटैक आया और मौत हो गयी। सर्पदंश को साधारण मानकर इलाज करना जानलेवा साबित हुआ।

इस वजह से थीं सुर्खियों में

बता दें कि डॉ रचना शुक्ल पिछले साल मई के महीने में उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने फेसबुक के जरिए अपना इस्तीफा देकर सिस्टम के खिलाफ आक्रोश जाहिर किया था। दरअसल अस्पताल में ड्यूटी के दौरान फरवरी 2018 में  कुछ लोगों ने डॉ शुक्ल के खिलाफ बदतमीजी की थी। रचना शुक्ल ने इनके खिलाफ शिकायत की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई तो इस्तीफा देकर नाराजगी जाहिर की थी

https://www.youtube.com/watch?v=YSBQUlbnLwo

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है