बाल संरक्षण के लिए भोपाल में शुरु हुआ ”हैप्पीवार” दी जा रही चाइल्ड हेल्पलाइन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

बाल संरक्षण के लिए भोपाल में शुरु हुआ ”हैप्पीवार” दी जा रही चाइल्ड हेल्पलाइन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां

Share this News

बाल संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने ”हैप्पीवार” की शुरुआत

बाल संरक्षण के प्रति नागरिकों को जागरूक करने हैप्पीवार कि हुइ शुरुआत ‘‘आगाज इंटर्नशिप 2021’’ के अन्तर्गत भोपाल जिले की शिवानी बाथम ने ”हैप्पीवार” खेल के मध्यम से बच्चों व उनके माता-पिता को बाल अधिकार के प्रति जागरूक करना चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां बच्चों व उनके माता-पिता को खेल खेल के माध्यम से जागरुक करने का प्रयास कर रही हैं।

अगर मुस्लिम लड़कियां हिजाब पहनकर जाएंगी तो हिंदू बच्चे भगवा पहन कर जाएंगे-परमहंस दास

आपकों बतां दें कि ”हैप्पीवार” गेम को शिवानी बाथम ने स्वयं निर्माण किया है, इसके साथ ही इस खेल को कुछ इस प्रकार तैयार किया गया है कि परिवार के हर सदस्य बच्चे युवा व माता-पिता सब एक साथ इस खेल को खेल सके।
हर उम्र के हिसाब से अलग-अलग टास्क दिए गए हैं जिसे तय समय सीमा में पूरा करना है ।

बाल संरक्षण के लिए भोपाल में शुरु हुआ ''हैप्पीवार'' दी जा रही चाइल्ड हेल्पलाइन व अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां
बाल संरक्षण के लिए भोपाल में शुरु हुआ ”हैप्पीवार” 

पूरे खेल में कई टास्क है जो बाल अधिकार की सीख देता है साथ ही साथ सामाजिक बुराइयों को दूर करने का भी प्रयास करता है, साथ ही साथ इस गतिविधि के माध्यम से माता-पिता से बातचीत करके बच्चों को उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता फैलाने का काम भी करता है।

अंबानी को पीछे छोड़ एशिया के सबसे अमीर इंसान बने गौतम अडाणी,11वें पायदान पर मुकेश अंबानी

उल्लेखनीय है कि यूनिसेफ व आवाज संस्था भोपाल के सहयोग से, बाल संरक्षण विषय पर एक इंटर्नशिप प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसमें अलग-अलग रोचक ढंग तरीके से बाल अधिकार के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम किया जा रहा है।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।