चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सैन्य प्रमुख शाम 6 बजे मीडिया को करेंगे संबोध‍ित

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ और अन्य सैन्य प्रमुख शाम 6 बजे मीडिया को करेंगे संबोध‍ित

Share this News

चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और तीनों सेनाओं के प्रमुख आज शाम एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोध‍ित करेंगे. इसके लिए शाम 6 बजे का समय निर्धारित किया गया है.

मीडिया से सैन्यप्रमुखों की बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब कोरोनावायरस महामारी की वजह से देशभर में लॉकडाउन जारी है.

यह पहली बार है जब चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ – सरकार द्वारा सशस्त्र बलों के तीनों अंगों को एकीकृत करने और हथियारों की खरीद प्रक्रिया को दुरुस्त करने के लिए बनाई गई पोस्ट – और तीनों सेना प्रमुख मीडिया से एक साथ बात कर रहे हैं.https://www.instagram.com/p/B_4CtNHgJRK/?igshid=1fcv6flllffk5

पिछले हफ्ते, जनरल रावत ने कहा था कि ‘अनुशासन और धैर्य’ ने वायरस के प्रसार की जांच में रक्षा सेवाओं की मदद की. साथ ही उन्होंने कहा था कि नोवल कोरोनावायरस ने सेना, वायु सेना और नौसेना को ‘सीमित तरीके’ से प्रभावित किया है.https://youtu.be/8F_zLeAI0sk

Super Moon 2020: जानें क्या होता है सुपरमून, आज शाम आसमान में आएगा नजर

सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री मोदी ने डिफेंस सेक्टर को लेकर जो गुरुवार को बैठक की थी उसी को लेकर यह प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही है.प्रधानमंत्री ने रक्षा क्षेत्र में आयात पर निर्भरता घटाने, मेक इन इंडिया को बढ़ावा देने, डिफेंस प्रोडक्शन में विदेशी निवेश को आकर्षित करने को लेकर चर्चा की थी. साथ ही प्रधानमंत्री ने खर्चों में कटौती करने और उससे होने वाले बचत के जरिए जरूरी रक्षा खरीद को पूरा करने की नसीहत दी थी.

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।