गृहजिले में घायल हुए मुख्यमंत्री शिवराज-पैर में घुसा सरिया तो लहूलुहान हुआ पैर,कार्यकर्ता के घर सीढ़ी से फिसले

    सीएम
    सीएम के पैर में सरिया लगने के बाद मरहम पट्‌टी की गई।
    Share this News
    • घायल हुए मुख्यमंत्री शिवराज के पैर में घुसा सरिया तो लहूलुहान हुआ पैर

    • गंभीर चूक होने के बाद अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं 

    मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपने गृह जिले सीहोर के बुधनी क्षेत्र में एक हादसे का शिकार हो गए सीएम की सुरक्षा में इस प्रकार की गंभीर चूक होने के बाद अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। दरसल सीएम शिवराज अपने पार्टी के शाहगंज निवासी कार्यकर्ता महेश पटेल के यहां बेटे कि मौत पर पुष्पांजलि अर्पित कर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे थे

    26 जनवरी के दिन मध्यप्रदेश में ब्रिज के नीचे से मिला टाइम बम,5 मिनट पहले किया डिफ्यूज मुख्यमंत्री के नाम धमकी भरा लेटर भी मिला

    जहां सीएम सीढ़ी चढ़कर पहली मंजिल पर पहुंचे ही थे कि किनारे उनका पैर मकान के छज्जे में लगे सरिए में फंस गया।लोहे के सरिए में फंसने से उनके पैर से खून निकलने लगा। यह देख लोग घबरा गए। घटना के तत्काल बाद ही साथ चल रही एंबुलेंस के डॉक्टर ने उन्हें टिटनेस का इंजेक्शन लगाया और मरहम पट्टी की।

    सीएम के पैर से खून निकलता देख, तत्काल साथ चल रहे एंबुलेंस के डॉक्टर को बुलाया गया। मौके पर ही इलाज और इंजेक्शन लगाया गया। जख्मी होने के बाद भी सीएम ने परिवार से मुलाकात की और फिर वहां से रवाना हुए।

    “मेरी ब्रा का साइज भगवान ले रहे” एक्ट्रेस श्वेता तिवारी ने दिया आपत्तिजनक बयान,गृहमंत्री ने 24 घंटे में मांगी रिपोर्ट बढ़ सकती हैं मुश्किलें

    बुधनी के प्रभारी बीएमओ डॉ.महरबान सिंह ने बताया कि सीएम के पैर में चोट लगी थी। उनका तत्काल प्राथमिक उपचार किया गया। मरहम पट्टी के साथ ही टिटनेस का इंजेक्शन भी लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक सीएम शिवराज सिंह शुगर पेशेंट भी हैं।

     

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक