योजनाओं के क्रियान्वयन मैं लापरवाही की शिकायतों के चलते कलेक्टर पर गिरी गाज,रजनी सिंह झाबुआ की नई कलेक्टर
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में है। मुख्यमंत्री ने झाबुआ एसपी को हटाने के एक दिन बाद ही मंगलवार को झाबुआ कलेक्टर सुमित मिश्रा को भी हटा दिया है सीएम को झाबुआ में सरकारी योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को समय पर ना मिलने और सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर शिकायतें मिल रही थी,जिसके चलते झाबुआ कलेक्टर को हटाने की कार्यवाही की गई है
कलेक्टर मिश्रा की जगह अब झाबुआ कलेक्टर रजनी सिंह को पदस्थ किया गया है, रजनी सिंह इंदौर में अपर आयुक्त (राजस्व) के पद पर पदस्थ थी। वह 2013 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार सुबह मुख्य सचिव को झाबुआ कलेक्टर को तत्काल प्रभाव से हटाने की निर्देश दिए और कुछ ही देर में उन्हें हटाने का आदेश जारी हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सुमित मिश्रा को मध्यप्रदेश शासन में उप सचिव पदस्थ किया गया है।ॉ
“मांगे नहीं मानी तो संसद भवन उड़ा दूंगा…” पार्लियामेंट में विस्फोटक भेजने वाला भोपाल से गिरफ्तार.
2 आईएएस के हुए तबादले
एक अन्य आदेश में उप सचिव तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार स्वरोचिष सोमवंशी को राज्यपाल का उप सचिव और राज्यपाल के उपसचिव धरणेंद्र कुमार जैन को उप सचिव मध्य प्रदेश शासन पदस्थ किया गया है
कलेक्टरों को सख्त संदेश
दरअसल प्रदेश में 17 सितंबर से 45 दिनी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान शुरू हो रहा है इस अभियान को लेकर गंभीर है उन्होंने कलेक्टरों को इसे जनकल्याण का सबसे बड़ा अभियान बनाने के निर्देश दिए हैं उनका कहना है कि कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहना चाहिए इस बीच मुख्यमंत्री को झाबुआ में सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही और हितग्राहियों को समय पर लाभ ना मिलने की शिकायतें मिली, जिससे कलेक्टर की कार्यप्रणाली से काफी नाराज थे और उन्होंने झाबुआ कलेक्टर को हटाने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री ने इस फैसले के जरिए कलेक्टरों को अभियान में लापरवाही ना बरतने को लेकर संदेश दिया है। इससे पूर्व एसपी झाबुआ अरविंद तिवारी को तत्काल प्रभाव से हटाया गया और फिर सस्पेंड कर दिया गया था तिवारी का ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें पॉलिटेक्निक के छात्र के साथ अभद्र भाषा में बात करते हुए जा रहे थे