चीन में एक ओर वायरस की दस्तक

    Share this News

    दुनिया में 17 हजार से ज्यादा लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस का खतरा जारी है। इस बीच एक और खतरनाक वायरस ने चीन में दस्तक दी है। इसका नाम हंता वायरस है। इस वायरस से यूनान प्रांत में बस से यात्रा कर रहे एक व्यक्ति की मौत हुई है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि हंता वायरस से मौत का खतरा कोरोना के मुकाबले 24% ज्यादा है जिस बस में यह संक्रमित सवाल था उसमें 32 अन्य यात्री थे, उन सभी की जांच की जा रही है।

    आखिर कैसे फैलता है हंता वायरस और कितना खतरनाक है?

    इसके लक्षण क्या है?

    इस वायरस की चपेट में आने के शुरुआती लक्षण थकावट बुखार मांस पेशियों में दर्द सर दर्द चक्कर आना सर्दी लगना और पेट की समस्याएं होना है।

    कैसे फैलता है?

    चीन के सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन सीडीसी के मुताबिक यह वायरस चूहों से फैलता है यह हवा के जरिए नहीं फैलता यह उन लोगों को अपनी चपेट में लेता है जो चूहे के मल मूत्र सलाइवा और इन चीजों को चेहरे तक ले जाते हैं।

    लक्षण दिखने के बाद अगला चरण क्या होता है?
    शुरुआती लक्षण दिखने के बाद अगर संक्रमित व्यक्ति का इलाज नहीं किया जाता है तो उसे लो ब्लड प्रेशर अघात नारियों से रिसाव किडनी फेल होने का खतरा हो सकता है।

    कोरोना से कितना ज्यादा खतरनाक है हम होता?
    दुनिया भर में कोरोनावायरस से 15000 लोगों की जान गई है इससे करीब 4 हजार लोग संक्रमित हैं कोरोना में मौत की दर 14% है और हंता वायरस में 38 प्रतिशत है यानी हंता वायरस में मौत का खतरा कोरोना के मुकाबले 24% ज्यादा है।

    अभी किन्हे अपनी चपेट में ले रहा है?

    रिपोर्ट के मुताबिक चीन के ग्रामीण इलाकों में इस वायरस के फैलने की ज्यादा आशंका है, क्योंकि वहां चूहे की तादाद ज्यादा है इसके अलावा कैंपस और हाईकर्स भी इसकी चपेट में आ सकते हैं क्योंकि वह कैंपों में रहते हैं।

    बचाव के लिए चीन ने क्या कदम उठाए?

    सीडीएस ने बताया कि शुरुआती तौर पर हमने केवल चूहों की तादाद को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाए हैं क्योंकि इस वायरस के फैलने की जड़ चूहे ही है।