चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा,मंदसौर जिले का मामला

    चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा,मंदसौर जिले का मामला
    चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा,मंदसौर जिले का मामला
    Share this News

    मंदसौर में कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर गुमटी वाले एक दंपती डिप्टी कलेक्टर को पीटा जब उन्हें पता चला कि वे अफसर हैं तो उनसे मांगी माफी

    मंदसौर जिले के कृषि मंडी इलाके से डिप्टी कलेक्टर के साथ अभद्रता का मामला सामने आया है। चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा,मंदसौर जिले का मामला कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर गुमटी वाले एक दंपती डिप्टी कलेक्टर को पीटाबाइक सवार को स्टंट करने से रोकना और उन्हें समझाइश देना ही कलेक्टर को महंगा पड़ गया। जब से बाइक सवार को डांटते हुए समझा रहे थे तभी वन विभाग डिपो के समीप चाय की गुमटी लगाने वाला व्यक्ति व उसकी पत्नी भी वहां पहुंचे और उन्होंने डिप्टी कलेक्टर को पिटा और उनके साथ अभद्रता की, पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाते हुए डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि महिला ने उन्हें चप्पल भी दिखाई थी। अधिकारी के साथ हुई अभद्रता के बाद नपा अमला मौके पर पहुंचा और उक्त व्यक्ति की गुमटी को हटा दिया गया।

    साउथ के सुपरस्टार धनुष हॉलीवुड में डेब्यू के लिए तैयार फिल्म के प्रीमियर में अपने बेटों संग आए नज़र 

    मामला बुधवार सुबह करीब 7.45 बजे का है। जब डिप्टी कलेक्टर अरविंद माहोर अपने निजी वाहन से पिपलियामंडी में मतगणना में लगी डयूटी पर जा रहे थे। महू-नीमच रोड काबरा पेट्रोल के कुछ उनके वाहन के सामने एक बाइक सवार युवक जिसके पीछे एक अन्य व्यक्ति भी सवार था, युवक बाइक को लहराते हुए ले चला रहा था। बाइक सवार के स्टंट देख डिप्टी कलेक्टर ने उसे रोका और समझाईश दी की ऐसा नहीं करे इससे हादसा भी हो सकता है। वे युवक को डांटते हुए समझा रहे थे। इस दौरान वन विभाग डिपो के समीप गुमटी लगाने वाले मनोहर नामदेव व उनकी पत्नी भी वहां पहुंची।

    युवाओं में नेतृत्व का विकास करने की दिशा में यूथ महापंचायत का आयोजन

    वे डिप्टी कलेक्टर को पहचान नहीं पाए और मंदसौर में चायवाले ने डिप्टी कलेक्टर को पीटा,मंदसौर जिले का मामला कृषि मंडी इलाके के मेन रोड पर गुमटी वाले एक दंपती डिप्टी कलेक्टर को पीटा  उन्हें लगा विवाद हो रहा है उन्होंने कुछ कहा तो डिप्टी कलेक्टर से बहस हो गई। डिप्टी कलेक्टर ने वायडी नगर थाने पहुंचकर पुलिस को घटनाक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि गुमटी संचालक व उसकी पत्नी ने अभद्रता की, महिला ने चप्पल भी दिखाई और जाति सूचक शब्दों से भी अपमानित किया। इस घटनाक्रम के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद नपा अमला पहुंचा और गुमटी को अतिक्रमण में मानते हुए हटा दिया गया। मामले में गुमटी संचालक पर प्रकरण दर्ज किया है।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक