खुद को फौजी बताकर,ओएलएक्स पर वाहन बेचने वाले भोपाल में गिरफ्तार

खुद को फौजी बताकर,ओएलएक्स पर वाहन बेचने वाले भोपाल में गिरफ्तार

Share this News

खुद का परिचय सेना के अधिकारी के रूप में देकर ओएलएक्स पर मोटर साइकिल और स्कूटर आदि बेचने का विज्ञापन देकर लोगों के साथ धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। इस संबंध में पुलिस ने राजस्थान के दो लोगों को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपितों ने देश भर में अभी तक 260 लोगों के साथ 80 लाख से अधिक की ठगी करने की बात स्वीकार की है।

भोपाल में स्कूल की फीस चुकाने के लिए बैंक में लोन लेने पहुंचा युवक

क्राइम ब्रांच के एसआइ बृजकिशोर गर्ग के मुताबिक शहर में रहने वाले मुकेश विश्वकर्मा ने जनवरी 2021 में क्राइम ब्रांच की साइबर विंग में शिकायत दर्ज कराई थी। मुकेश ने बताया था उसने ओएलएक्स पर एक मोटर सायकिल बिकने का विज्ञापन देखा था।

भोपाल के व्यापम चौराहे पर टकराई दो IPS अधिकारियों की गाड़ी,दोनों अफसर सुरक्षित

बाइक की कीमत 20 हजार रुपये बताई गई थी। विज्ञापन के साथ दिए गए मोबाइल नंबर पर मुकेश ने संपर्क किया, तो फोन रिसीव करने वाले ने अपना परिचय फौज के अधिकारी के रूप में दिया। इसके बाद उसने बातों में उलझाते हुए अलग-अलग मद में मुकेश से ऑन लाइन 51 हजार 758 रुपये ठग लिए। इसके बाद भी बाइक नहीं दी। शिकायत की जांच में ठगी में इस्तेमाल किया गया फोन नंबर और बैंक के खातों की पड़ताल से आरोपितों का भरतपुर राजस्थान में होने का पता चला।

इसके बाद पुलिस टीम ने ग्राम जुरहरा, भरतपुर, राजस्थान निवासी तालीम हुसैन और हय्यूल खान को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि स्नातक की पढ़ाई कर चुका तालीम लोगों को ठगी के जाल में फंसाता था, जबकि आठवीं पास हय्यूल बैंक खाता उपलब्ध कराता था। आरोपितों ने अभी तक मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु आदि राज्यों के करीब 260 लोगों से ठगी कर 80 लाख से अधिक की धोखाधड़ी की है। ठगी की राशि वह आलीशान मकान बनाने, कीमती वाहन खरीदने और अन्य शौक पूरा करने में खर्च करते थे।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।