हिज्बुल नेटवर्क का भंडाफोड़

    Share this News
    • एनआईए ने 25 अप्रैल को कश्मीर के रहने वाले हिलाल अहमद वागे को 29 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया था
    • पूछताछ में पता लगा कि पाकिस्तान से सेंधा नमक के साथ ड्रग्स तस्करी होती है, पैसा हिज्बुल को जाता है
    • एनआईए ने पंजाब और हरियाणा पुलिस की मदद से पिता, पुत्र समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया

    एनआईए ने पंजाब और हरियाणा पुलिस की मदद से हिज्बुल मुजाहिदीन के टेरर फंडिंग नेटवर्क का भंडाफोड़ किया। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान से सेंधा नमक की आड़ में ड्रग्स भारत भेजे जाते थे। इनकी बिक्री से मिलने वाला पैसा आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन तक पहुंचता था।
    एनआईए ने 25 अप्रैल को कश्मीर के रहने वाले हिलाल अहमद वागे को गिरफ्तार किया था। उससे पूछताछ के बाद इस रैकेट की जानकारी मिली। https://youtu.be/qe0Fhl_8qPU

    पाकिस्तान से आते थे ड्रग्स
    न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पाकिस्तान सेंधा नमक भारत को निर्यात करता है। इसके साथ छिपाकर ड्रग्स भी भेजे जाते थे। एनआईए को खुफिया सूत्रों से इसकी जानकारी मिल चुकी थी। उसने पंजाब और हरियाणा पुलिस की मदद ली। रंजीत सिंह उर्फ राणा और चीता को गिरफ्तार किया गया। उसके पिता हरभजन और भाई गगनदीप को भी गिरफ्तार किया गया। https://www.instagram.com/p/B_9iRNhgP0y/?igshid=sqhh0woqn7qj

    हिलाल का करीबी है रंजीत
    नौगाम कश्मीर का रहने वाला हिलाल अहमद वागे हिज्बुल के लिए पैसा जुटाता था। उसे 25 अप्रैल को गिरफ्तार किया गया था। कब्जे से 29 लाख रुपए बरामद हुए थे। पूछताछ के बाद जांच आगे बढ़ी। अमृतसर के बिक्रम सिंह उर्फ विकी को गिरफ्तार किया गया। आरोप है कि विकी ही हिलाल तक पैसा पहुंचाता था। उसके भाई मनिंदर को 5 मई को ही गिरफ्तार कर लिया गया था। करीना कपूर को आई पुराने दिनों की याद