जले हुए चेहरे का अब होगा इलाज मुमकिन.!

जले हुए चेहरे का अब होगा इलाज मुमकिन.!

Share this News

गाजा पट्‌टी में झुलसे हुए चेहरे का इलाज 3डी प्रिंटेड मास्क से किया जा रहा है। यह मास्क घावों को छिपाता भी है और इलाज भी करता है। सालभर पहले यहां के फिलिस्तीनी रिफ्यूजी कैंप में गैस लीक होने के कारण आग लगी। इस घटना में 25 लोगों की मौत हुई और दर्जनों घायल हुए।

Fujifilm ने प्रोफैशनल फोटोग्राफर्स के लिए लॉन्च किया 102 मेगापिक्सल सेंसर वाला हाई परफोर्मेंस कैमरा

ऐसे काम करता है मास्क
गाजा शहर में डॉक्टर्स विदआउट बॉर्डर नाम का चैरिटी ग्रुप आगजनी में घायल मरीजों का 3डी मास्क से इलाज कर रहा है। इलाज करने वाले फिजियोथैरेपी के हेड फिराज स्यूरगो कहते हैं, यह मास्क चेहर पर दबाव बनाता है और स्किन को रिपेयर करने का काम करता है।

https://www.instagram.com/p/CMLqdlAA-zV/?utm_source=ig_web_copy_link

सिनेमाघरों के बजाए OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी फरहान अख्तर की मचअवेटेड फिल्म ‘तूफान’

इलाज से पहले 3डी स्कैनर की मदद से मरीज के चेहरे की नाप ली जाती है। इस नाप के मुताबिक ही मास्क तैयार किया जाता है ताकि यह चेहरे पर आसानी से फिट हो सके और दबाव पैदा कर सके।

https://youtu.be/LxBhI_8CLdY

6 माह से 1 साल तक पहनना पड़ता है
इस मास्क को मरीज की स्थिति के मुताबिक, 6 माह से 1 साल तक पहनना पड़ता है। मास्क में लगे स्ट्रैप की मदद से इसे एडजस्ट किया जा सकता है। मास्क से इलाज करने के लिए प्रोजेक्ट की शुरुआत अप्रैल, 2020 में हुई थी। गाजा में 20 लोगों का इलाज इसी मास्क से किया जा रहा है। यह अभियान जॉर्डन और हैती में भी शुरू किया गया है।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।