बहन के लिए गिफ्ट लेने गए भाई की सड़क हादसे में मौत,बहन ने अर्थी पर बांधी राखी

बहन के लिए गिफ्ट लेने गए भाई की सड़क हादसे में मौत,बहन ने अर्थी पर बांधी राखी

Share this News

रक्षा बंधन पर अपनी बहन के लिए गिफ्ट लेने जा रहे युवक की सड़क हादसे में मौत,युवक ने अपनी बहन को पढ़ाने के लिए छोड़ी थी अपनी पढ़ाई

इंदौर जिले के तेजाजी नगर में मंगलवार सुबह एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई मिली जानकारी के मुताबिक युवक सड़क निर्माण कंपनी में कार्य करता था रक्षाबंधन के त्यौहार को समीप आता देख युवक अपनी बहन के लिए तोहफा लेने बाइक से इंदौर के लिए निकला था हादसा उस समय हुआ जब युवक टैंकर को ओवरटेक कर रहा था उसी दौरान सामने से एक अन्य वाहन को आता देख युवक ने बाइक से अपना नियंत्रण खो दिया और पीछे से आ रहे टैंकर ने उस पर गाड़ी चढ़ा दी हालांकि इस दौरान वाहन चालक मौके से फरार हो गया

इंदौर में करंट लगने से कावड़िए की मौत डीजे वाहन में फैला करंट,एक की मौत 3 झुलसे

थाना प्रभारी आरडी कानवा के मुताबिक चोखी ढाणी से आगे लोटस वैली टाउनशिप के सामने बाइक सवार विशाल पुत्र कोमल तिवारी को अबिका ट्रांसपोर्ट के टैंकर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में विशाल की मौके पर ही मौत हो गई थी। हादसे के बाद चालक टैंकर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक विशाल पुनासा के ग्राम नांदिया खेड़ी में रहने वाला था। परिवार की जानकारी में पता चला कि सुबह विशाल अपने घर से छोटी बहन वैशाली के लिये रक्षाबंधन का गिफ्ट लेने के लिए निकला था। लेकिन दोपहर में उसका शव घर पहुंचा। बहन ने अर्थी पर राखी बांध भाई को विदाई दी।

विशाल के पिता छोटा मोटा काम करते हैं। बहन वैशाली दसवीं में पढ़ाई करती है। परिवार ने बताया कि परिवार का खर्च चलाने के साथ ही बहन की पढ़ाई को लेकर दिक्कतें आ रही थी। इसके चलते विशाल ने आठवीं कक्षा में पढ़ाई छोड़ दी थी। ताकि उसकी बहन पढ़ सके। विशाल अपनी बहन से बहुत प्यार करता था। परिवार के मुताबिक बहन की जरूरतों को पूरा करने के लिये वह हमेशा तैयार रहता था। कम उम्र में ही उसने इसके लिये नौकरी करना शुरू कर दी थी।

भोपाल महापौर की मुश्किलें बढ़ी शपथ के अगले दिन संभागायुक्त ने 15 साल पुरानी भ्रष्टाचार की फाइल खोली

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

खेल की खबरें पढ़ने के लिए हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।