ब्रिटेन से वैक्सीन लेने भारत आए ब्रिटिश ऑफिसर कोरोना संक्रमित

    Share this News

    पिछले महीने ब्रिटेन से ब्रिटिश अधिकारी भारत से वैक्सीन खरीदने आए थे, अधिकारी ब्रिटेन वापस गए तो उन्हें वहां अपने देश जाकर कोरोना की जांच कराई जिसमें उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

    कोरोना दवाई और ऑक्सीजन के लिए सीबीआई ने उठाए कदम, प्रधानमंत्री ने की थी पहल

    बोरिस जॉनसन के अंतरराष्ट्रीय मामलों के सलाहकार और उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार क्वैरी जब मार्च में भारत दौरे पर आए थे, तो वह पीएम जॉनसन की अप्रैल में प्रस्तावित यात्रा से पहले की तैयारी थी। हालांकि, पिछले ही हफ्ते प्रधानमंत्री जॉनसन की भारत यात्रा यहां एकाएक कोरोना का संक्रमण अत्यधिक बढ़ जाने की वजह से रद कर दी गई।

    कोविड अस्पताल में ऑक्सीजन टैंक में विस्फोट, 82 लोगों की मौत, 110 से ज्यादा लोग घायल

    इस पर ब्रिटिश सरकार के प्रवक्ता ने कहा कि भारत यात्रा के दौरान क्वैरी ने सभी प्रक्रियाओं का नियमानुसार पालन किया था। क्वैरी के साथ उनके सहयोगी लॉर्ड एडवर्ड उडनी लिस्टर भी भारत आए थे, ताकि ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनिका की वैक्सीन की लाखों खुराक को भारत से ले जा सके।

    1 मई से कोविन या आरोग्‍य सेतु एप पर रजिस्‍ट्रेशन कराने पर ही लगेगी कोरोना वैक्‍सीन

    यह वैक्सीन भारत में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया बना रहा है।ब्रिटिश नागरिकों के भारत से लौटने और उन्हें दस दिनों तक किसी होटल में क्वारंटाइन रहने को कहा गया है। पब्लिक हेल्थ इंग्लैंड (पीएचई) ने अप्रैल मध्य तक भारतीय वैरियंट बी.1.617 के 132 मामलों को ट्रैक किया है। इस वैरियंट की जांच अभी भी जारी है।

    भोपाल में 4 मई तक बढ़ा लॉकडाउन

    इस बीच, लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग ने शनिवार को सोशल मीडिया में अपील की है,कि कोविड की दूसरी लहर के चलते भारत में ऑक्सीजन और चिकित्सकीय सामग्रियों की मांग बढ़ती जा रही है।