Breaking news: भोपाल के हमीदिया अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी आग,भर्ती बच्चों को छोड़कर भागा प्रबंधन

    Share this News

    हमीदिया अस्पताल के बच्चा वार्ड में लगी भीषण आग एडमिट बच्चों को छोड़कर भागा प्रबंधन मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल

    राजधानी भोपाल में स्थित हमीदिया अस्पताल के बच्चा वार्ड में भीषण आग लग गई मिली जानकारी के मुताबिक बच्चा वार्ड में इस वक्त दो दर्जन से ज्यादा बच्चे भर्ती हैं जिन्हें सुरक्षित बाहर निकालने की कोशिश लगातार की जा रही है बच्चा वार्ड हमीदिया अस्पताल के तीसरी मंजिल पर स्थित है मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री विश्वास सारंग भी इस वक्त अस्पताल के बाहर मौजूद हैं।

    हमीदिया अस्पताल के अंदर कुछ डॉक्टर और बच्चे फंसे हुए हैं आगजनी की घटना के बाद भर्ती बच्चों को छोड़कर अस्पताल प्रबंधन भाग गया जिसके बाद बच्चों के मां-बाप का रो रो कर बुरा हाल है काफी अफरातफरी का माहौल है और चारों तरफ आग लगने के कारण धुआ धुआ नजर आ रहा है साथ ही पूरा अंधेरा छा चुका है।

    उपचुनाव में हार के बाद एक्शन में कमलनाथ,उम्मीदवारों-चुनाव प्रभारियों को बुलाया भोपाल

    आगजनी की सूचना मिलने के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य जारी है तीसरे प्लॉट की वजह से फायर ब्रिगेड का पाइप नहीं पहुंच पा रहा है तो वहीं मरीजों का आरोप है कि अस्पताल की लापरवाही की वजह से आग लगी है आग लगी इसको आधे घंटे से अधिक का समय हो गया है लेकिन एक भी बच्चों को बाहर नहीं निकाला जा सका है

    परिजनों का आरोप है कि उन्हें भी बच्चों के बारे में कोई जानकारी नहीं दी जा रही है एक परिजन का कहना है कि हमारा 6 दिन का बच्चा अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती है वह कैसा है इसकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ परिजनों में काफी आक्रोश है

    https://youtu.be/DBCDY2ZA1zc

    हालांकि पुलिस का कहना है कि बड़ी घटना है लेकिन सब कुछ ठीक है आग बुझाने की कोशिश की जा रही है रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है बताया जा रहा है अस्पताल में आग बुझाने की व्यवस्था नहीं है इससे पहले भी हमीदिया अस्पताल में आग लगने की घटना हो चुकी है।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े