रक्तदान कर नरेला महाविद्यालय  ने मनाया सद्भावना दिवस

रक्तदान कर नरेला महाविद्यालय ने मनाया सद्भावना दिवस

Share this News

शासकीय महाविद्यालय नरेला में सद्भावना दिवस के उपलक्ष्य में रक्तदान शिविर व सद्भावना गीत प्रतियोगिता एवं शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया साथ ही रा.से.यो. के 22 स्वयंसेवकों ने रविंद्र भवन में आयोजित राज्यस्तरीय कार्यक्रम में सहभागिता की।WhatsApp Image 2019-08-21 at 12.41.50 AM
महाविद्यालय में रक्तदान शिविर इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं हेनिमेन होम्योपैथिक मेडिकल महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. दुरयया मलिक, युवा कांग्रेस सचिव श्री हुमैद शकील के सहयोग से आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में कालापीपल विधानसभा क्षेत्र विधायक एवं युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री कुनाल चौधरी एवं श्री कैलाश मिश्रा, जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष, क्षेत्रीय पार्षद श्री कमरुद्दीन दाऊदी, श्री हुजामा दाऊदी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे।

यह भी पढे़ : नरेला के ग्रंथपाल बने लाइब्रेरियन ऑफ द ईयर

इस शिविर में महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी श्री मनोज बिजघावने एवं छात्र अभिनंदन चतुर्वेदी,करन लश्करी, शिवकुमार कुशवाहा के साथ-साथ अन्य छात्रों के द्वारा 12 यूनिट रक्तदान किया गया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के अतिथि विद्वान डॉ. रईस खान का विशेष सहयोग रहा।

https://www.youtube.com/watch?v=HkvmTZClwQA

सद्भावना दिवस के अवसर पर सद्भावना गीत प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. प्रीति झारिया के द्वारा किया गया। जिसमें प्रथम पुरस्कार आराधना तिवारी, द्वितीय भावना तिवारी, तृतीय उर्मिला महर एवं सांत्वना पुरस्कार विकास चौधरी को दिया गया। इस अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का भी आयोजन किया गया

यह भी पढे़ : पर्यावरण बचे,तो प्राण बचे : रा.से.यो नरेला

जिसमें वरिष्ठ अध्यापक डॉ. उत्तम सिंह चौहान विद्यार्थियों को शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संपूर्ण संचालन अभिराज शर्मा व राहुल यादव के द्वारा किया गया तथा उपरोक्त सभी कार्यक्रम प्राचार्य डॉ. वीणा मिश्रा एवं रा.से.यो. कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तैयबा खातून के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

https://www.youtube.com/watch?v=liB9qvOdT2s

 

@vicharodaya

Advertisement

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है