आयुष्मान कार्ड योजना की जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली

आयुष्मान कार्ड योजना की जागरूकता के लिए निकाली बाइक रैली

Share this News

आयुष्मान योजना के कार्ड बनाने की जागरूकता के लिए बुधवार को जिला विधक सेवा केन्द्र अरेरा हिल्स से जयप्रकाश अस्पताल तक बाइक रैली रैली निकाली गई। भोपाल जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव एवं एडीजे संदीप शर्मा ने रैली को रवाना किया। उन्हाेंने कहा कि कि रैली का उद्देश्य सभी लोगों को आयुष्मान योजना की जानकारी हो।

ताकि सभी हितग्राहियों के जल्द से जल्द कार्ड बने और योजना का लाभ मिल है। योजना में गरीबों को सरकारी और निजी अस्पताल में पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त कराया जाता है। आयुष्मान योजना के डिप्टी डॉयरेक्टर डॉ. अंशुल शुक्ला ने बताया कि 1 मार्च से 31 मार्च तक आयुष्मान आपके द्वार अभियान चलाया जा रहा है।

अपने ही जीजा की बीच चाैराहे में चाकू सेे गोदकर की हत्‍या, जाने क्‍या थी वजह ?

इसी के तहत आयुष्मान और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के संयुक्त तत्वावधान में रैली का आयोजन होगा। इसका उद्देश्य बचे हुए हितग्राहियों का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। मध्यप्रदेश में 4 करोड़ 70 लाख पात्र हितग्राही है। इसमें से 2 करोड़ 10 लाख लोगों के कार्ड बन गए है।

https://www.instagram.com/p/CL3t2yXIqF8/?utm_source=ig_web_copy_link

​​​​कार्ड बनाने नहीं लगेगा शुल्क

आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए अभी चिन्हित एजेंसियां 30 रुपए प्रति कार्ड हितग्राही से लेती थी। अब यह राशि हितग्राही से एजेंसी नहीं लेगी। इसका भुगतान राज्य और केन्द्र सरकार एजेंसियों को करेंगे।

रिश्वत के लिए की बदसलूकी तो महिला ने कॉलर पकड़ सड़क में घसीटा

5 लाख तक का इलाज मुफ्त

योजना में सरकारी और निजी अस्पताल में भर्ती होने पर एक परिवार को एक साल में पांच लाख रुपए तक का इलाज मुफ्त मिलता है। डॉ. अंशुल ने बताया कि योजना में 23 विषय विशेषज्ञताओं में 16 पैकेज निर्धारित किए गए है। इसमें मरीज के भर्ती होने के बाद इलाज, दवा, जांच, खाना समेत पूरी सुविधा मुफ्त दी जाती है।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।