सोमवार शाम गुजरात में भूकंप ने कच्छ-भचाऊ-अंजार क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। जिससे लोगों में दहशत फैल गई। भूकंप के डर से लोग खुले में भागने लगे। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 मापी गई है। जबकि भूकंप का केंद्र भचाऊ से लगभग 23 किमी दूर था, जो कच्छ जिले में पड़ता है और यह शाम 7 बजे के बाद हुआ।

भूकंप से किसी के हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है। जिला प्रशासन ने कहा कि भूकंप के कारण जानमाल के नुकसान के बारे में अब तक कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

जन संघर्ष के नायक जब्बार भाई

अयोध्या मामला: मध्यप्रदेश में अलर्ट पर रही पुलिस, सीएम ने रद्द किए अपने कार्यक्रम..

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com