दशहरे के चलते बंद रहेंगें भोपाल का थोक किराना बाजार,हनुमानगंज, जुमेराती और जनकपुरी में नहीं खुलेंगी दुकानें

    भोपाल का थोक किराना बाजार
    भोपाल का थोक किराना बाजार
    Share this News

    दशहरे के चलते व्यापारियों ने थोक किराना बाजार को बंद रखने का निर्णय लिया है

    भोपाल का थोक किराना बाजार शुक्रवार को बंद रहेगा। दशहरे के चलते व्यापारियों ने दुकानें बंद रखने का निर्णय लिया है। हनुमानगंज, जुमेराती और जनकपुरी में थोक किराना दुकानें नहीं खुलेंगी।

    भोपाल के इन रास्तों पर रहेगा हैवी ट्र्रैफिक,शहर में कई जगह चल समारोह ट्रैफिक पुलिस को जानकारी नहीं

    भोपाल किराना व्यापारी महासंघ के महासचिव अनुपम अग्रवाल ने बताया, हर साल दशहरे पर बाजार बंद रखा जाता है। इसलिए अबकी बार भी बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है। शनिवार को दुकानें खुली रहेंगी।

    375 से ज्यादा थोक दुकानें

    भोपाल के जुमेराती, जनकपुरी और हनुमानगंज में 375 से अधिक थोक किराना दुकानें हैं। जहां से राजधानी, विदिशा, सीहोर, होशंगाबाद, बैतूल, राजगढ़, रायसेन समेत 150 किमी के दायरे में किराना सामान पहुंचाया जाता है।

    मध्यप्रदेश में उपचुनाव में शाहरुख खान का बेटा बना मुद्दा,कांग्रेस के अजय सिंह बोले आजकल कौन बच्चा है,जो नशा नहीं करता

    शनिवार को खुलेंगी, रविवार को फिर बंद रहेंगी

    थोक किराना बाजार की दुकानें शनिवार को खुली रहेंगी, लेकिन रविवार को फिर बंद रखी जाएगी। रविवार को साप्ताहिक अवकाश के चलते बाजार बंद रहता है।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े