14 अप्रेल अम्बेडकर जयंती के दिन ऐसा रहेगा भोपाल का ट्रैफिक,जाने डायवर्सन

    भोपाल का ट्रैफिक डायवर्सन
    Share this News

    अम्बेडकर जयंती के दिन भोपाल का ट्रैफिक डायवर्सन

    दिनांक 14.04.2022 को डाॅ.बीआर.अम्बेडकर जयंती के अवसर पर, बोर्ड ऑफिस चौराहा पर अनेक कार्यक्रम आयोजित होंगे, जिसमें आवश्यकतानुसार ट्रैफिक का डायवर्सन, कार्यक्रम चलते रहने के दौरान किया जावेगा।

    ट्रेफिक डायवर्सन निम्नानुसार रहेगा :-

    1 चेतक ब्रिज से बोर्ड ऑफिस चौराहा की ओर जाने यातायात को आवष्यकतानुसार ज्येाति चौराहा से क्ठ माॅल तिराहा होकर वल्लभ भवन रोटरी की ओर परिर्वतित किया जावेगा।

    तकनीक की मार झेल रहे प्रदेश के एक लाख बुजुर्ग,नहीं मिल रहा राशन

    2 वल्लभ भवन रोटरी एवं मैदा मील की तरफ से बोर्ड आफिस चौराहा की ओर जाने वाले यातायात को आवष्यकतानुसार क्ठ माॅल तिराहे से डच् नगर जोन-1 की ओर होटल रेसीडेन्सी तिराहे से ज्योति टाकिज चैराहे से चेतक ब्रिज की ओर परिवर्तित किया जायेगा। इसी तरह अरेरा कालोनी की ओर जाने वाले यातायात को वल्लभ भवन रोटरी से व्यापम चौराहा होकर 06 नं0 मार्केट से नूतन कालेज चौराहा की ओर परिवर्तित किया जायेगा।
    3 व्यापम चौराहा से बोर्ड ऑफिस की ओर आने वाले ट्रैफिक को वल्लभ भवन रोटरी अथवा 06 नंबर स्टाप की ओर ट्रैफिक डायवर्सन किया जाएगा।
    4 प्रगति पेट्रोल पंप से बोर्ड ऑफिस की ओर आने वाले यातायात को पारूलकर हाॅस्पिटल की तरफ से साढे़ छः नंबर एवं छः नंबर की ओर डायवर्सन किया जाएगा।

    मध्य प्रदेश के कर्मचारियों को मिलेगा उच्च वेतनमान का लाभ, वेतन में होगी 5 से 12 हजार रुपए तक की वृद्धि, आदेश जारी

    5 मानसरोवर की ओर से बोर्ड ऑफिस चौराहा की तरफ आने वाले यातायात को 07 नं चौराहा,महावीर द्वार, सुभाष स्कूल तिराहा, की ओर ट्रैफिक डायवर्सन किया जाएगा।

    उपरोक्तानुसार ट्रैफिक डायवर्सन बोर्ड ऑफिस चौराहा पर डाॅ0 अम्बेडकर जयंती पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दौरान यातायात के सुगम संचालन के परिपेक्ष्य मे आवष्यकतानुसार किया जावेगा।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

    खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

    रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक