भोपाल के JK हॉस्पिटल के कर्मचारी रेमडेसिवर कि काला बाज़ारी करते पकड़ाए

भोपाल के JK हॉस्पिटल के कर्मचारी रेमडेसिवर कि काला बाज़ारी करते पकड़ाए

Share this News

सरकार के लाख दावों के बावजूद भी रेमडेसिवर इंजेक्शन की कालाबाजारी थम नहीं रही। भोपाल की कोलार पुलिस ने 5 इंजेक्शन के साथ 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसमें से एक आरोपी इंदौर सीट कवर वाला निकला। दूसरा उसका चचेरा भाई है। आरोपियों ने यह इंजेक्शन जेके अस्पताल के कर्मचारी से लिए थे।

 

सभी मीडिया कर्मी व उनके परिजनों को कोरोना संक्रमण होने पर मुफ्त में इलाज कराएगी शिवराज सरकार

आरोपी अब तक 11 इंजेक्शन ले चुके थे, जिनमें से 6 इंजेक्शन खुले मार्केट में बेच चुके हैं। सिर्फ एक इंजेक्शन लेने पर 25 हजार रुपए देने होते हैं, लेकिन अधिक लेने पर इंजेक्शन कीमत आधी यानी 12 हजार हो जाती है। हालांकि 3 दिन में ही ब्लैक मार्केट में भी 12 हजार का इंजेक्शन 16 हजार रुपए में बेचे जाने लगा है।

भोपाल के आसपास के गाँव में नहीं हो सकेगा कोई आयोजन कलेक्टर ने दिया निर्देश

कोलार पुलिस को गुरुवार रात करीब 12:45 बजे सिग्नेचर रेसीडेंसी के पास कुछ संदिग्धों के होने की सूचना मिली थी। इस पर पुलिस ने घेराबंदी शुरू कर दी। शक के आधार पर कार में सवार 3 लोगों से पूछताछ की। उनकी पहचान सिग्नेचर रेसडेंसी कोलार निवासी अंकित सलूजा (36), दिलप्रीत उर्फ नानू सलूजा (26) और ग्रीन मिडोज अरेरा हिल्स निवासी आकाश सक्सेना (25) के रूप में हुई। दिलप्रीत उर्फ नानू की इंदौर सीट कवर नाम से एमपी नगर में शॉप है।

https://www.instagram.com/tv/COm_q36BKad/?utm_source=ig_web_copy_link

आप कल से नहीं चला पाएंगे व्हाट्सएप यदि ये पॉलिसी नहीं की अपडेट

उनके पास से पुलिस ने मौके से 5 इंजेक्शन जब्त किए। अंकित ने बताया कि 28 अप्रैल 2021 में उसने जेके अस्पताल में काम करने वाले आकाश दुबे से इंजेक्शन 25 हजार में खरीदा था। उसने आकाश को ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए थे। इसके बाद 8 मई को उसने आकाश से पांच और इंजेक्शन खरीदे।

कोरोना काल में सांसों के साथ अपनों ने छोड़ा हाथ, स्वयंसेवक ऐसे निभा रहे मानवता का रिश्‍ता

इस बार एक इंजेक्शन कीमत 12 हजार के हिसाब से मिले। उसने 60 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम आकाश को दिए। करीब 3 दिन पहले उसने आकाश से फिर पांच इंजेक्शन खरीदे, लेकिन इस बार आकाश ने 12 हजार की जगह 1 इंजेक्शन 16 हजार रुपए में दिया। उसने 80 हजार रुपए आकाश को नकद दिए थे।

https://youtu.be/oRlT5q0d02E

मध्यप्रदेश के तीन शहरों में लॉकडाउन 25 मई तक बढ़ाया

ज्यादा इंजेक्शन की इसलिए कम कीमत

पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि एक इंजेक्शन की कीमत ज्यादा होती है, लेकिन ज्यादा इंजेक्शन लेने पर यह कीमत आधी हो जाती है। इसका कारण एक साथ सभी इंजेक्शन बिक जाने के कारण करते हैं। पुलिस ने मामले में आकाश दुबे को भी आरोपी बनाया है। पूछताछ में पता चला कि इंजेक्शन की काफी डिमांड है। ऐसे में अब इसके ब्लैक में ही दाम 4 हजार रुपए तक बढ़ गए हैं। हालांकि आरोपी और जरूरतमंद के बीच हुए सौदे पर ही दाम तय हो पाते हैं।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।