भोपाल: बेकाबू कार ने 2 साल कि मासूम को कुचला,मौके पर मौत अस्पताल में छोड़कर भागा ड्राइवर

    भोपाल: बेकाबू कार ने 2 साल कि मासूम को कुचला,मौके पर मौत अस्पताल में छोड़कर भागा ड्राइवर
    भोपाल: बेकाबू कार ने 2 साल कि मासूम को कुचला,मौके पर मौत अस्पताल में छोड़कर भागा ड्राइवर
    Share this News

    पुलिस कार ड्राइवर की तलाश में जुटी है। बेकाबू कार का नंबर प्लेट पुलिस को घटनास्थल पर मिल गई है।

    भोपाल के बिलखिरिया इलाके में बेकाबू कार ने दो साल की बच्ची को कुचल दिया। हादसे में बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के दौरान बच्ची दादी से खाना मांगकर सड़क से 4 फीट ऊंची मकान की दहलीज पर बैठकर खाना खा रही थी, तभी तेज रफ्तार कार उसके घर की दीवार से टकरा गई। कार ड्राइवर लहूलुहान हालत में बच्ची को निजी अस्पताल में छोड़कर भाग निकला, तब तक बच्ची की मौत हो चुकी थी। बताया गया कि बच्ची की मां 6 माह पहले उसे छोड़कर मायके चली गई है। वह दादा-दादी के पास रहती थी। पुलिस कार ड्राइवर की तलाश में जुटी है। कार का नंबर प्लेट पुलिस को घटनास्थल पर मिल गई है।

    भोपाल: बेकाबू कार ने 2 साल कि मासूम को कुचला,मौके पर मौत अस्पताल में छोड़कर भागा ड्राइवर
    भोपाल: बेकाबू कार ने 2 साल कि मासूम को कुचला,मौके पर मौत अस्पताल में छोड़कर भागा ड्राइवर

    जबरनपुरा छोटी खजूरी निवासी संदीप अहिरवार आगरा में नौकरी करते हैं। उनकी 2 साल की बेटी मुस्कान शुक्रवार दोपहर करीब 4 बजे घर की दहलीज पर बैठकर खाना खा रही थी। इसी बीच तेज रफ्तार कार उसके घर में घुस गई। हादसे में मुस्कान की जान चली गई। मुस्कान के पिता संदीप ने बताया कि घटना के समय मैं आगरा में था। बेटी की मौत की जानकारी लगने के बाद शनिवार सुबह भोपाल पहुंचा।

    भोपाल: बेटे ने बुजुर्ग पिता को घर से निकाला, अब हर महीने देने होंगे 10 हजार

    मुस्कान को अस्पताल में छोड़कर भागे युवक

    मुस्कान के दादा नाथूराम ने बताया कि कार में 3 युवक सवार थे। सभी ने शराब पी रखी थी। दोपहर करीब 4 बजे रहे होंगे, तभी मेरे घर के पास एक कार तेज रफ्तार में टर्न हुई। कार मुड़ने की जगह सीधे मेरे घर के दरवाजे में जा टकराई। टकराने की शोर सुनकर मुस्कान की दादी शीला बाई बाहर आई। जहां, मुस्कान लहूलुहान हालत में तड़पते मिली। इसी बीच कार सवार युवक बच्ची व मेरे छोटे बेटे दीपक को कार में बैठाकर चले गए। युवकों ने मुस्कान को नागपुर अस्पताल में छोड़ दिया। इसके बाद वह भाग निकले। तब तक काफी देर हो चुकी थी। कार रौनक ठाकुर नाम का युवक चला रहा था।

    भोपाल: 13 साल की बेटी से दुष्कर्म करने वाले पिता को आजीवन कारावास की सजा

    नाथूराम ने बताया कि मेरा घर सड़क से चार फीट ऊंचाई पर है। घर के सामने नाली का निर्माण कार्य चल रहा है। नशे की हालत में ड्राइवर कार टर्न नहीं कर सका। कार की रफ्तार इतनी अधिक थी कि नाली से उछलकर कार घर के दरवाजे के पास दीवार से टकराई। मुस्कान उसी दरवाजे पर बैठी थी।

    6 माह पहले मां छोड़कर चली गई
    मुस्कान के पिता संदीप ने बताया कि करीब छह माह पहले पत्नी लक्ष्मी छोड़कर चली गई है। वह अभी मायके में रह रही है। संदीप की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी चेतना, छोटी बेटी मुस्कान। दोनों बेटियां दादा-दादी के पास रह रही थीं। संदीप आगरा में काम करते हैं।
    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े