भोपाल: ट्यूटर के भाई ने 7 साल की मासूम से किया रेप,बाकी बच्चों कि चॉकलेट देकर की थीं छुट्टी

भोपाल: ट्यूटर के भाई ने 7 साल की मासूम से किया रेप,बाकी बच्चों कि चॉकलेट देकर की थीं छुट्टी

Share this News

भोपाल में महिला ट्यूटर के भाई ने 7 साल की बच्ची का रेप कर दिया। घटना के समय ट्यूटर किसी के बर्थडे में गई थी। घर पर तीन बच्चे ट्यूशन के लिए आए थे। इसमें से दो लड़कों को आरोपी ने चॉकलेट देकर घर भेज दिया और दूसरी में पढ़ने वाली बच्ची को रोक लिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक, वह पोर्न देखता था। घटना के समय भी उसने ऐसा ही किया।

18 लाख की FD वजह से सोतेली मॉं ने दिया मासूम को जहर,अस्पताल में तड़पते हुए दम तोड़ा

मामला शहर के बिलखिरिया इलाके का है। थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान ने बताया कि इलाके में रहने वाली 7 साल की बच्ची दूसरी कक्षा की छात्रा है। वह मोहल्ले में रहने वाले अंकित मालवीय (21) की बहन से ट्यूशन पढ़ती है। अंकित के परिवार में माता-पिता और दो बहनें हैं। बड़ी बहन माता-पिता के साथ गुजरात गई है। पिता गुजरात में कारपेंटर हैं। घर में अंकित और उसकी छोटी बहन है।

भिंड: दो भाइयों की हत्या के आरोपी को मारी गोली,गंभीर अवस्था में ग्वालियर किया गया रेफर

कहा- जो जल्दी सवाल हल कर देगा उसे चॉकलेट दूंगा
रोजाना की तरह सोमवार शाम घर में दो छात्र और बच्ची ट्यूशन पढ़ने आए। घर पर अंकित और तीनों बच्चे थे। अंकित ने बच्चों को कुछ देर पढ़ाया और फिर पढ़ाई के लिए कुछ काम दिया। उसने कहा कि जो जल्दी सवाल हल कर देगा उसे चॉकलेट दी जाएगी और उसकी छुट्टी कर दी जाएगी।

दोनों बच्चों ने काम पूरा कर दिया तो अंकित ने उन्हें चॉकलेट देकर छुट्टी दे दी और बच्ची को रोक लिया। दोनों लड़कों के जाने के बाद आरोपी ने बच्ची के साथ दुष्कर्म किया। पीड़ित बच्ची जब घर पहुंची तो उसने घरवालों को इसकी जानकारी दी। इसके बाद परिजन उसे थाने लेकर पहुंचे और शिकायत दर्ज कराई। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपी पोर्न देखने का आदि है।

छोटी बहन बर्थ-डे पार्टी में गई
टीआई चौहान ने बताया कि आरोपी की छोटी बहन घटना के दिन मोहल्ले में बर्थ-डे पार्टी में शामिल होने चली गई थी। आरोपी घर में अकेला था। अंकित 12वीं की पढ़ाई करने के बाद डिप्लोमा कोर्स कर रहा है। घटना के बाद उसने बच्ची को धमकी दी थी कि किसी को इस बारे में नहीं बताना।

हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।