भोपाल: गोविंदपुरा स्थित आइनॉक्स प्लांट पहुंचे टैंकर, चार अस्पतालों को मिली 22 टन ऑक्सीजन

भोपाल: गोविंदपुरा स्थित आइनॉक्स प्लांट पहुंचे टैंकर, चार अस्पतालों को मिली 22 टन ऑक्सीजन

Share this News

झारखंड के बोकारो से 24 घंटे लगातार 1153 किमी का सफर तय कर ऑक्सीजन एक्सप्रेस बुधवार सुबह 8:58 बजे मंडीदीप स्टेशन पहुंची। ट्रेन के पहुंचते ही रेल व प्रशासन के अधिकारियों में हलचल तेज हो गई। कुछ ही देर में ट्रेन में 31 टन ऑक्सीजन से भरे दो टैंकरों को अनलोडिंग करवाने का सिलसिला तेज हो गया। एक घंटे की मशक्कत के बाद दोनों टैंकरों को नीचे उतारा गया, फिर ग्रीन कॉरिडोर बनाते हुए इन्हें पुलिस की पायलटिंग गाड़ियों के साथ सीधे गोविंदपुरा स्थित आइनॉक्स प्लांट पहुंचाया गया।

किसान ने बेटी की शादी के लिए रखे थे 2 लाख रुपए, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए कर दिए दान

यहां टैंकरों से ऑक्सीजन निकालकर 22 टन ऑक्सीजन शहर के मुख्य हॉस्पिटलों को भेजी गई। इनमें एम्स, हमीदिया, जेके और पीपुल्स हॉस्पिटल शामिल हैं। उधर, राजा भोज एयरपोर्ट से खाली टैंकरों को एयर लिफ्ट किए जाने का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। वहां से एयरफोर्स के सी-17 एयरक्राफ्ट से दो खाली टैंकरों को सूरत और दो को रांची भेजा गया।

https://youtu.be/yAFjsNb8-pk

कोरोना काल में ड्यूटी के दौरान शहीद होने वाले पुलिसकर्मियों के परिवार को मिलेगा 50 लाख का मुआवजा और नौकरी: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा

18 जिलों में 540 टन ऑक्सीजन पहुंची
बुधवार को प्रदेश के 18 जिलों में 540 टन ऑक्सीजन पहुंची। भोपाल में 107 टन, इंदौर को 119.5 टन, ग्वालियर को 50, जबलपुर को 53 और उज्जैन को 26 टन पहुंची। रीवा को भी 47 टन ऑक्सीजन भेजी गई है।

https://www.instagram.com/tv/COK9amihmyZ/?utm_source=ig_web_copy_link

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोविशील्ड की कीमत घटाई, जानिए क्‍या है नई कीमत.?

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।