भोपाल पुलिस ने अनोखे तरीके से सिखाया सबक, जूते चप्पल बोरी में भर निकाली गाड़ी की हवा

    Share this News

    भोपाल में समझाइश के बाद सख्ती करने से भी बात नहीं नहीं बनी तो पुलिस ने लोगों को सबक सिखाने का नया तरीका निकाला है। पुलिस ने मंगलवार शाम मंदिर में दर्शन करने पहुंचे लोगों के जूते-चप्पल जब्त कर उसे थाने में जमा कर दिया। लोग दोबारा ऐसी गलती न करें, इसके लिए वहां आने वाले लोगों की गाड़ियों की हवा तक निकाल दी। पुलिस की इस कार्रवाई को देख लोगों में भगदड़ मच गई और वे वहां-वहां भागते नजर आए। मंदिर के बाहर कुछ लोगों ने इसे अपने मोबाइल फोन में कैद कर लिया।

    भोपाल की बड़ी खबर: भेल में 500 कर्मचारी कोरोना संक्रमित, अब तक 100 की मौत

    छोला मंदिर थाने के TI अनिल सिंह मौर्य ने बताया कि छोला हनुमानगंज में पूरी तरह बंद है। इसके बाद भी लोग यहां मंगलवार और शनिवार को बड़ी संख्या में पहुंच जाते हैं। पिछले दरवाजे भी ताला होने के बाद लोग दरवाजे को धक्का देकर चोरी-छिपे अंदर चले जाते हैं। कई दिनों से लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं है। आज छोड़ दो साहब अगली बार नहीं आएं, यह कहकर निकल जाते।

    पूर्व सांसद को जेल में नहीं मिला पानी और कमोड तो बैठे भूख हड़ताल पर

    इसी से परेशान होकर इस बार नया तरीका अपनाया। लोगों के मंदिर जाने के बाद उनके जूते-चप्पल जब्त कर लिए। लोगों की गाड़ियों की हवा इसलिए निकाली, ताकि वे दोबारा यहां न आए। इसके अलावा कोई दूसरा रास्ता नहीं था। इसलिए ऐसा किया गया। हम किसी को परेशान नहीं करना चाहते, लेकिन कर्फ्यू के नियमों का पालन तो सबको करना होगा। पुलिस ने इसके लिए दो युवकों की मदद भी ली।

    मध्य प्रदेश के इस गांव की नदी में मिले रहे शव, लोगों में खोफ का माहोल