भोपाल: लापता पत्नी ढूढ़ने की शिकायत पर पुलिस ने थाने में बंद कर पीटा,अरेरा हिल्स थाने का मामला

    अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने अश्लील गाली गलौच करते हुए युवक पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है
    अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने अश्लील गाली गलौच करते हुए युवक पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है
    Share this News

    युवक को लॉकअप में बंद कर पीटा, कहा- देखते हैं कौन सीएम पीएम बचाने आते हैं

    भोपाल के अरेरा हिल्स थाने के पुलिसकर्मियों पर युवक के साथ बेरहमी से मारपीट करने का मामला सामने आया है। पिटाई में घायल युवक जेपी अस्पताल में भर्ती है। उसके कान, गर्दन, पीठ में चोट लगी है। युवक ने सीएम हेल्प लाइन में पत्नी को ढूंढ़वाने की फरियाद लगाई थी। इससे नाराज हुई पुलिस ने उसे थाने बुलाकर बेरहमी से मारपीट कर दी। इतना ही नहीं युवक का आरोप है कि मारपीट करने वाले पुलिसकर्मियों ने कहा कि अब उनके पास इतना ही काम नहीं बचा कि तुम्हारी पत्नी ढूढ़ते फिरे।

    अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने अश्लील गाली गलौच करते हुए युवक पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है
    अरेरा हिल्स थाना पुलिस ने अश्लील गाली गलौच करते हुए युवक पर शिकायत वापस लेने का दबाव बना रही है

    विचारोदय सें बात करते हुए अरेरा हिल्स थाना प्रभारी आर.के. सिंह नें बताया कि युवक ने कुछ माह पहले लव मैरिज की थी लेकिन कुछ समय बाद ही वह अपनी पत्नी को प्रताड़ित करने लगा जिस कारण युवक के पास आने से मना कर दिया। जिसके बाद युवक ने सी एम हेल्पलाइन में शिकायत कर थाने पहुंचा जब वहां भी समस्या का समाधान नही मिला तो जाकर अस्पताल में भर्ती हो गया।

    मुसलमानों की चौथी और पांचवीं पीढ़ी हिंदू ही होगी,घर में रखें लाइसेंसी हथियार :उषा ठाकुर

    जानकारी के मुताबिक, पुरानी विधानसभा के सामने कुम्हार मोहल्ला निवासी राहुल प्रजापति (25) राज्य शिक्षा केन्द्र में कम्प्यूटर आपरेटर है। उसने बताया कि 15 जुलाई को उसकी पत्नी मायके जाने का कहकर घर से चली गई थी। पांच दिन तक वापस नहीं आई तो उसने परिजनों से संपर्क किया। परिजनों ने बताया कि वह घर में नहीं है। इसकी शिकायत उसने अरेरा हिल्स थाने में की, लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली। इस पर उसने सीएम हेल्प लाइन में आनलाइन शिकायत दर्ज करा दी।

    Bhopal Crime News: नाबालिग से देह व्यापार की शिकायत पर तीन को डिंडौरी से हिरासत में लिया

    राहुल का कहना है कि सीएम हेल्प लाइन पोर्टल पर शिकायत करने के बाद अरेरा हिल्स थाने में पदस्थ पुलिसकर्मी उमेश सिंह भदौरिया उसे थाने बुलाकर कहा कि शिकायत वापस ले लो, तुम्हारी पत्नी को पुलिस तलाश कर लाएगी। भदौरिया का भरोसा कर वह शिकायत वापस लेने के लिए सहमत हो गया। शिकायत वापस लेने के बाद पुलिस उसकी मदद से इंकार कर दिया। इस पर राहुल ने फिर से सीएम हेल्पलाइन में शिकायत कर दी।

    9 सितंबर को टीआई अरेरा हिल्स आरके सिंह ने राहुल को थाने बुलाया। राहुल शाम छह बजे थाना पहुंचा। जहां, उमेश सिंह भदौरिया उसके साथ गाली-गालौच करने लगा। राहुल ने जब विरोध किया तो उमेश भदौरिया समेत दो अन्य पुलिसकर्मी उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। वह दर्द से थाने में कराहता पड़ा रहा। करीब दो घंटे बाद उसकी मां पहुंची। तब जाकर पुलिस ने उसे छोड़ा।

    हमसे ट्विटर पर जुड़ें