भोपाल: गणेशजी कि झांकी में डीजे मशीन,दान पेटी सहित सो रहे युवकों के मोबाइल भी चोरी

भोपाल: गणेशजी कि झांकी में डीजे मशीन,दान पेटी सहित सो रहे युवकों के मोबाइल भी चोरी

Share this News

गणेशजी की झांकी में चोरी सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए संदिग्ध।

भोपाल के ईश्वर नगर गेट के पास गणेशजी की झांकी में चोरी का मामला सामने आया है। बदमाश झांकी के अंदर सो रहे समिति के दो पदाधिकारियों के दो मोबाइल, डीजे, दान पेटी चोरी कर फरार हो गए। घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में दो संदिग्ध कैद हुए हैं। समिति के पदाधिकारियों ने शाहपुरा थाने में शिकायती आवेदन दिया है। फिलहाल, पुलिस ने केस रजिस्टर्ड नहीं किया है।

भोपाल: रिश्वत लेते पकड़ाया सरकारी प्रेस का रीडर

जानकारी के मुताबिक, ईश्वर नगर दाना पानी रोड निवासी विजय उइके प्राइवेट काम करता है। उसने बताया कि ईश्वर नगर गेट के पास हर साल की तरह इस साल भी गणेशजी की झांकी रखी हुई है। बुधवार रात आरती होने के बाद वह झांकी में ही अपने दोस्त अजय के साथ रुक गया था।

रात करीब 04:18 बजे तक वह जाग रहा था। इसी बीच उसे नींद आ गई। सुबह उठा तो उसका मोबाइल गायब मिला। अजय का भी मोबाइल नहीं था। झांकी में देखा तो डीजी मशीन, दान पेटी भी गायब मिली। इसकी सूचना उसने तुरंत ही शाहपुरा थाने को दी। विजय ने बताया कि साढ़े चार बजे और पांच बजे के बीच चोरी हुई है।

पन्ना: 6 महीने की खुदाई के बाद मिला 8 कैरेट का हीरा,कीमत 40 लाख रुपए

सीसीटीवी में संदिग्धों की तस्वीर धुंधली

घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में बाइक सवार दो युवक दिख रहे हैं। हालांकि तस्वीर धुंधली होने की वजह से उनकी पहचान नहीं हो पाई है। विजय ने बताया कि बदमाश करीब 20 मिनट तक झांकी के अंदर मौजूद रहे। वे बाइक से आए थे।

हमसे ट्विटर पर जुड़ें

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।