भोपाल की कोतवाली थाने क्षेत्र में बीच बाजार पत्नी के ऊपर पति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी
भोपाल की कोतवाली थाने क्षेत्र में बीच बाजार पत्नी के ऊपर पति ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी महिला बीच सड़क पर चिल्लाती चीखती रही जब उसकी आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्ठा हुए तो कुछ लोगों ने गड्ढा और घरों से पानी लाकर आग बुझाई मिली जानकारी के मुताबिक महिला का हाथ पैर और चेहरा बुरी तरह जल गया है पीड़िता का पति राजस्थान का रहने वाला है और वह अपनी पत्नी से तलाक के पेपर कंप्लीट कराने के लिए अपने ससुराल भोपाल आया था
जनता पर फिर महंगाई की मार,आज से महंगा हुआ घरेलू गैस सिलेंडर
शाजिदा नगर में रहने वाली मुस्कान खान (22) की शादी 4 अप्रैल 2019 को अलीगंज छबड़ा, राजस्थान में रईस खान से हुई थी। मुस्कान ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद से पति उसे परेशान करने लगा। वह घर पर फोन करती थी तो उसे शक होता था। मारपीट करता था। तंग आकर इसी साल 18 मार्च को बहन सना के पास रहने के लिए भोपाल आ गई। अपना खर्च चलाने के लिए मारवाड़ी रोड में रहने वाले रिजवान के घर की देखरेख की नौकरी करने लगी।
मुस्कान मंगलवार दोपहर ड्यूटी पर थी। दोपहर ढाई बजे पति का फोन आया। कहा कि तलाक के पेपर MP ऑनलाइन शॉप पर जाकर कम्प्लीट कर लो। देर शाम वह शॉप ढूंढ रही थी। रास्ते में पति को खड़ा देखा। कुछ समझ पाती, इससे पहले पति हाथ पकड़कर घसीटने लगा। उसने पैंट की जेब से सीसी में रखा पेट्रोल निकाला और चेहरे पर उड़ेल दिया। बाद में लाइटर से आग लगा दी। लोग मौके पर दौड़े तो बीच बजार पत्नी को पेट्रोल डालकर जला वह भाग निकला।
अयोध्या: हनुमान मंदिर में युवक की गला काटकर हत्या,मचा हड़कंप
मुस्कान की बहन सना ने बताया कि रईस राजस्थान में हम्माली करता है। वह शादी के बाद से बहन को प्रताड़ित कर रहा है। उसकी करतूतों की वजह से बहन उससे अलग रहने लगी। मंगलवार को आरोपी गुपचुप तरीके से भोपाल पहुंचा। वह पहले से ही बहन की हत्या की साजिश रचकर आया होगा। सना ने बताया कि बहन हम लोगों से भी बात करती है तो वह शक करता है। इसी बात को लेकर मारपीट करता है।
हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रोजगार की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक