भोपाल में हुआ नन्ही परी का आयोजन,ओड़िसा से हुई थी शुरुआत : Vicharodaya
Share This News

भोपाल में रविवार को नन्ही परी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मॉडलिंग,सिंगिंग,डांस,जैसी गतिविधियों शामिल रही इस कार्यक्रम में खासबात यह थी कि इसमें 13 से 16 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया

GNH

विचारोदय से शौ के जज ने बात करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को बढ़ावा देना है जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कोई मंच नही मिलता इस तरह के कार्यक्रम वह काफी लंबे समय से देश के अलग अलग हिस्सो में कराते आ रहे है और देशभर के बच्चों को समान मौका देना चाहते हैं,नन्ही परी के बारे बताते हुए ज्यूरी मेंबर ने बताया कि उनकी टीम देश के लगभग सभी शहर में इस तरह के कार्यक्रम कराते हैं और इसका फाइनल उड़ीसा में होता है..

इंदौर से नागपुर जा रही बस बैतूल में पलटी, 4 यात्री घायल..

वहीं भोपाल में इस कार्यक्रम को आयोजित कराने की जिम्मेदारी भोपाल के मोशीन खान और माहीदा मुंशी को दी गयी थी उन्होंने विचारोदय से बात करते हुए बताया देश की जानीमानी यूनिविर्सिटी में से एक kiit के तरफ से प्रत्येक वर्ष नन्ही परी का आयोजन होता है जो कि काफी सराहनी कदम है इसके साथ ही उनहो उन्होंने अपनी टीम मेंबर्स और सभी कंटेस्टेन्ट के का आभार प्रकट किया…

YouTube player
Advertisement

Share This News

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com