भोपाल में रविवार को नन्ही परी कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें मॉडलिंग,सिंगिंग,डांस,जैसी गतिविधियों शामिल रही इस कार्यक्रम में खासबात यह थी कि इसमें 13 से 16 वर्ष तक के बच्चों ने भाग लिया
विचारोदय से शौ के जज ने बात करते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य उन लोगों को बढ़ावा देना है जिन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए कोई मंच नही मिलता इस तरह के कार्यक्रम वह काफी लंबे समय से देश के अलग अलग हिस्सो में कराते आ रहे है और देशभर के बच्चों को समान मौका देना चाहते हैं,नन्ही परी के बारे बताते हुए ज्यूरी मेंबर ने बताया कि उनकी टीम देश के लगभग सभी शहर में इस तरह के कार्यक्रम कराते हैं और इसका फाइनल उड़ीसा में होता है..
इंदौर से नागपुर जा रही बस बैतूल में पलटी, 4 यात्री घायल..
वहीं भोपाल में इस कार्यक्रम को आयोजित कराने की जिम्मेदारी भोपाल के मोशीन खान और माहीदा मुंशी को दी गयी थी उन्होंने विचारोदय से बात करते हुए बताया देश की जानीमानी यूनिविर्सिटी में से एक kiit के तरफ से प्रत्येक वर्ष नन्ही परी का आयोजन होता है जो कि काफी सराहनी कदम है इसके साथ ही उनहो उन्होंने अपनी टीम मेंबर्स और सभी कंटेस्टेन्ट के का आभार प्रकट किया…