भोपाल: बदनामी के डर से पिता ने कि खुदकुशी,घर से गायब हुई 25 साल की बेटी

भोपाल: बदनामी के डर से पिता ने कि खुदकुशी,घर से गायब हुई 25 साल की बेटी

Share this News

भोपाल में पिता ने 25 साल की बेटी के गायब होने के गम में 12 घंटे के अंदर ही जहर खा लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला, लेकिन परिजनों ने पुलिस को दिए बयान में यह बताया। उनका कहना था कि बेटी के अचानक घर से लापता होने से उन्हें समाज में बदनामी का डर था। वह उसे रातभर खोजते रहे, लेकिन उसके नहीं मिलने के कारण उन्होंने यह कदम उठाया।

भोपाल की सड़कों पर काम ना आया देशी जुगाड़,थोड़ी ही बारिश में गड्ढों से बही डामर

थाना प्रभारी उमेश सिंह चौहान के मुताबिक, छावनी स्थित पुराना गांव में रहने वाले 59 साल के कालूराम ठाकुर (59) किसान थे। परिजनों ने बताया कि उनकी 25 वर्षीय बेटी कोचिंग पढ़ाती है। रविवार सुबह वह कोचिंग जाने का कहकर निकली थी। देर शाम तक वह वापस नहीं लौटी। उन्होंने उसे फोन लगाया, तो पता चला कि फोन तो घर पर ही हैं। इसके बाद कालूराम परिजनों के साथ उसकी तलाश में जुट गए। सोमवार सुबह करीब साढ़े 4 बजे तक वे यहां-वहां उसकी तलाश करते रहे, लेकिन बेटी का कुछ पता नहीं चला। इसी दौरान कालूराम ने कीटनाशक पी लिया। परिजन उसे गंभीर हालत में अस्पताल ले गए, जहां सोमवार को ही उनकी मौत हो गई

भोपाल में कट्टा अड़ाकर दिनदहाड़े लूट,ओला टैक्सी चालक की टैक्सी और मोबाइल लूटकर भागे

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने उनका शव परिजनों को सौंप दिया। मंगलवार को परिजनों ने पुलिस को घटना के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि बेटी के गायब होने के बाद से ही कालूराम परेशान था। उसने समाज में बदनामी के डर से खुदकुशी की। हालांकि, पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है।

भोपाल के SBI बैंक में लगी आग फर्नीचर और कागजात जलकर खाक,3 फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग में काबू

अब बेटी की गुमशुदगी दर्ज
बदनामी के डर से कालूराम ने बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट नहीं की थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के आधार पर युवती के गुम होने की FIR दर्ज की है। लड़की का मोबाइल घर पर ही होने के कारण पुलिस उसकी मोबाइल की सीडीआर खंगाल रही है, ताकि यह पता चल सके कि अंतिम बार उसकी किससे बात हुई थी।

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।