आईपीएल के क्रिकेट मुकाबलों पर दाव लगाकर सट्टा खिला रहे दो सटोरियो को भोपाल क्राइम ब्रांच ने दबोचा
क्राइम ब्रांच भोपाल के लिए रविवार का दिन बेहद अहम रहा क्राइम ब्रांच की टीम को जानकारी मिली थी कि निशातपूरा के पास कुछ लोग आईपीएल के क्रिकेट मुकाबलों पर दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है मामले कि जानकारी मिलतें ही क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आयी।
मुखबिर द्वारा सटोरियों कि जानकारी मिलतें ही क्राइम ब्रांच की टीम ने घटना स्थल पर पहुंच घेराबंदी कर दो लोगो को गिरफ्तार किया,इस दौरान गिरफ्तार आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, एक सेटअप बॉक्स और चार्जर बरामद किया जिसकी कुल कीमत 3 लाख है।
ट्रेनों और बसों में नशीली चाय पिलाकर यात्रियों को लूटने वाले शातिर बदमाश भोपाल से गिरफ्तार
आरोपियों से प्रारंभिक पूछताछ पर पता चला कि आरोपी चल रहे आईपीएल मैच पर अवैध रुप से हारजीत का दाब लगाकर सट्टा लिख रहे है । सट्टा खेलने के संबध मे लायसेंस वैध कागजात मांगे जो उनके पास उपलब्ध नहीं थें
लैपटॉप पर लिखते हिसाब
आरोपियों के पास मिले लैपटॉप में पंटरों का हिसाब-किताब लिखा है। जिसमें नाम के आगे ‘K’ और ‘L’ का कोड लिखा है। इसके अलावा कुछ नंबर भी लिखे हैं। ऐसा लग रहा है, हिसाब किताब की सीट इस तरह बनाई गई जैसे मैच खत्म होने के बाद एक क्लिक में ही सबका हिसाब सामने आ जाए।
केंद्र पेट्रोल डीजल के दाम 30 रुपए कम करना चाह रही, मप्र सरकार अभी तैयार नहीं
रविवार 14 मई को क्राइम ब्रांच की टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली की भोपाल स्थित निशातपूरा के पास कुछ लोग आईपीएल पर हारजीत का दाव लगाकर सट्टा खिला रहे है, इसकी जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम हरकत में आई, और घटना स्थल पर पहुंच घेरा बंदी कर दो लोगो को गिरफ्तार किया जहां आरोपियों के पास से 6 मोबाइल फोन, एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, एक सेटअप बॉक्स और चार्जर बरामद किया जिसकी कुल कीमत 3 लाख है और इसके साथ ही लैपटॉप पर लिखते हिसाब।