भोपाल में 45 नए कोरोना पॉजिटिव

भोपाल में 45 नए कोरोना पॉजिटिव

Share this News

बुधवार को राजधानी में 45 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें जहांगीराबाद के 18 मरीज हैं। इसके अलावा, तीन परिवारों के 3-3 सदस्य शामिल हैं। जहांगीराबाद में संक्रमित मरीजों की संख्या 221 पर पहुंच गई है। राजधानी में संक्रमित मरीजों की संख्या 909 हो गई है। https://youtu.be/O3VqVKva5zA

संक्रमित मरीजों मे कुछ को पहले से ही आइसोलेट किया जा चुका है। बाकी मरीजों को शाम तक चिरायु और एम्स में शिफ्ट किया जाएगा। जहांगीराबाद के अलावा संक्रमित क्षेत्र मंगलवारा के भी 8 मरीज बताए जा रहे हैं। मंगलवारा राजधानी के दूसरे नंबर का सबसे संक्रमित इलाका है। https://www.instagram.com/p/CAIabOVBO2G/?igshid=1b6uxjxix1v22

घनी आबादी संक्रमण फैलने की वजह बनी

जहांगीराबाद में सबसे ज्यादा मरीज मिलने का कारण यहां की घनी आबादी है। एक-एक घर में 10 से 15 लोग रहते हैं। कई परिवारों में चार से पांच लोग तक संक्रमित निकल चुके हैं। इसके बाद से ऐसे इलाकों और परिवारों में जनसख्यां का घनत्व करने के लिए करीब चार हजार लोगों को शहर की विभिन्न होटलों और मैरिज गार्डन में शिफ्ट किया गया है। स्वास्थ्य विभाग की जांच में ये बात भी सामने आई है कि गलियों की चौड़ाई कई स्थानों पर चार से तीन फीट की है। यहां रहने वाले बार-बार बाहर निकलते हैं। इस वजह से भी संक्रमण इस इलाके में तेजी से फैल रहा है। सबसे अमीर मंदिर तिरुपति बालाजी में आर्थिक संकट


CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।