भोपाल कलेक्टर ने 22 बीएलओ को किया निलंबित,वोटिंग लिस्ट के काम में कर रहे थे लापरवाही

भोपाल कलेक्टर ने 22 बीएलओ को किया निलंबित,वोटिंग लिस्ट के काम में कर रहे थे लापरवाही

Share this News

भोपाल कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई की। उन्होंने 22 बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) को निलंबित कर दिया..

मतदाता सूची कार्य में लापरवाही बरतने और आदेशों का निर्वाहन नहीं किए जाने के कारण यह कार्रवाई की गई। संबंधित एसडीएम ने कलेक्टर को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद मंगलवार को कलेक्टर ने यह कार्रवाई की।

इन्हें किया निलंबित
अनिल मेराल, रंजनकुमार सक्सेना, विपिन ठाकुर, विजय त्रिपाठी, प्रकाश पटेल, प्रकाश सावरे, शत्रुधन प्रसाद तिवारी, शंकर बेगा, मनोज राज, हरदेव सिंह, विजय मिडोरे, मनोज कुमार राठौर, संतोष कुमार कुशवाह, अंसी वर्गीस, राजकुमार वर्मा, योगेश सरवैया, रमेश शर्मा, सौरभ दुबे, श्याम सिंह भदौरिया, राजेंद्र सिंह, जगदीश यादव एवं विजय कुमार पाटिल।

मंगलवार को कलेक्टर द्वारा निलंबित किए जाने की कार्रवाई का आदेश।

छोटे कपड़े पहने तो मंदिर में नो एंट्री..उज्जैन के इस मंदिर में लगा मर्यादित वस्त्र पहनकर आने का पोस्टर

भोपाल में कुल 2022 बीएलओ
भोपाल में कुल 2022 बीएलओ हैं। भोपाल कलेक्टर के द्वारा 12 अप्रैल को बूथ लेवल अधिकारी के तौर पर इनकी ड्यूटी मतदाता सूची संबंधित कार्य के लिए लगाई गई थी। इनमें से 22 बीएलओ अनुपस्थित रहे। इनके अलावा भी कई बीएलओ हैं, जिन्होंने लापरवाही बरती है। इसलिए उन पर भी कार्रवाई की जाएगी।

Download our App Now

Advertisement
क्यों इतनी तेजी से फैल रहा आई फ्लू,काला चश्मा पहनने से मिलेगा लाभ कैसै बना बजरंग दल,जाने क्या है इसका इतिहास जानिए पहलवानों के आरोप और विवादों में घिरे ब्रजभूषण शरणसिंह कौन है?. Most Dangerous Dog Breeds: ये हैं दुनिया के पांच सबसे खतरनाक कुत्ते जाति प्रमाण पत्र कैसे बनाये, जाति प्रमाण पत्र कितने दिन में बनता है