भदभदा विश्रामघाटआठ दिन में हुआ 132 शवों का अंतिम संस्कार, इनमें से 75 कोरोना मरीज

    Share this News

    शहर में कोरोना मरीजों की संख्या के साथ ही मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है। ढाई महीने पहले तक भदभदा विश्राम घाट पर जहां रोज औसतन 5 शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे थे, वहीं ये संख्या अब 14 तक पहुंच गई है। बीते 8 दिन में ही यहां 132 शवों का अंतिम संस्कार हुआ है।

    इनमें से 75 शव कोरोना पॉजिटिव मरीजों के थे। हालांकि मृतक भोपाल के अलावा बीना, ललितपुर समेत अन्य राज्यों के भी रहने वाले थे। ये कोरोना का इलाज कराने भोपाल के अलग- अलग अस्पतालों में भर्ती हुए थे।

    https://youtu.be/NWvTMuaQ-8I

    पिछले 8 दिनों से हालात यह हैं कि यहां 10 से अधिक शव अंतिम संस्कार के लिए पहुंचे। यह हकीकत भदभदा विश्रामघाट में रिकाॅर्ड की पड़ताल में सामने आई।

    सौरव गांगुली चाहते हैं ऋतिक रोशन करें उनकी बायोपिक में काम, एक्टर को पहले पूरी करनी होगी ये शर्त

    इनें 132 शवों में से 64.39 फीसदी यानी 85 शवों का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकॉल के तहत किया गया। इनमें 10 शव उन मरीजों के थे, जिन्हें कोरोना के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। लेकिन, उनकी रिपोर्ट आखिरी सांस तक नहीं आई थी।

    View this post on Instagram

    #भोपाल में लगातार कोरोना के प्रभाव को बढ़ता देख किराना व्यापारियों ने एक अहम निर्णय लिया है। इसके बाद अब थोक व्यापार शाम 7 बजे तक ही होगा। भोपाल किराना व्यापारी महासंघ ने सुबह 10 बजे से शाम 7 बजे तक ही दुकानें खोलने का निर्णय लिया है। #bhopalupdates #bhopalnewspaper #bhopalnews #vicharodaya #oldbhopal @bhopal_news_official @bhopal_club @apna_bhopal @hellobhopal @bhopal_news

    A post shared by Vicharodaya (@vicharodaya) on

    भोपाल में थोक बाजार शाम 7 बजे तक ही खुलेगा; फोन पर बुक करा सकते हैं सामान

    अब सिर्फ 25 शवों के अंतिम संस्कार के लिए ही लकड़ी बची
    विश्रामघाट समिति के कोषाध्यक्ष अजय दुबे ने बताया कि लकड़ी गोदाम में गुरुवार शाम तक करीब 100 क्विंटल लकड़ी का ही स्टॉक बचा है। इससे अधिकतम 25 शवों का अंतिम संस्कार हो सकता है।

    क्योंकि एक शव के अंतिम संस्कार में औसतन 4 क्विंटल लकड़ी का उपयोग होना है। गोदाम में गौकाष्ठ अंतिम संस्कार के लिए रखी हुई है, लेकिन नमी के कारण शवों के अंतिम संस्कार में इनका उपयोग नहीं हो पा रहा है।