ट्रोलर्स ने किए ऐसे कमेंट्स

आलिया के इस वीडियो को देखकर एक यूजर ने लिखा, ’25 की है लेकिन लगती 35 की है। ड्रगबीर के साथ रहने का असर है खुद भी बूढ़ा ये भी बूढ़ी।’ दूसरे ने लिखा, ‘ये सब रणबीर का असर है। वे भी अपने फैंस और मीडिया के साथ रूडली पेश आते हैं।’ तीसरे ने लिखा, ‘पहले रणबीर का भूत नहीं सवार था तो तारे इनके जमीन पर थे अब उनके साथ घूमा करती हैं तो किस्मत और काम दोनों ही बर्बाद करके घूम रही हैं तो ये सब बदत्तमिजी करेंगी ही अनसक्सेसफुल के साथ रहकर वैसे ही तो बनेंगी।’ इसके साथ ही एक ने लिखा, ‘अमीर बाप की बेटी हैं कुछ भी कर सकती हैं।’

https://www.instagram.com/p/B2d97OKH0tZ/?utm_source=ig_web_options_share_sheet

इस फिल्म में आएंगी नजर

बता दें, आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ है, जो कि क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म आलिया के अलावा रणबीर कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर पाती है या नहीं। क्योंकि ऐसा पहली बार होगा जब दोनों स्टार्स एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे।

https://youtu.be/X9b12Y2B0mw