इस साल की शुरुआत से अब तक पूरी दुनिया में करीब 42 लाख लोगों को कोरोना बीमार कर चुका है. लगभग 3 लाख लोगों की जान ले चुका है. 190 से ज़्यादा देश इस वायरस से जूझ रहे हैं. दुनिया की एक तिहाई आबादी घरों में कैद है. सब कुछ मानो ठहर सा गया है. मगर इसके बावजूद इसी दुनिया के कुछ देश ऐसे भी हैं, जहां कोरोना पहुंचा ही नहीं. ये वो देश हैं जिन्होंने अपने-अपने देशों की सरहद को ये लीजिए वर्क फ्रॉम होम के लिए भी आ गया नया प्रोसेसर, कंप्यूटर चलेगा नहीं दौड़ेगा

कोरोना से बचे हैं ये देश और द्वीप

इन जगहों तक क्यों नहीं पहुंचा जानलेवा वायरस

सवाल ये है कि आखिर इन जगहों तक कोरोना क्यों नहीं पहुंचा? और कैसे यहां अबतक कोविड-19 का कोई केस तक रिपोर्ट नहीं है? ये वाकई जायज़ सवाल है. इनमें पहले वो द्वीप और देश हैं जो ज़्यादा तर अफ्रीकी महाद्वीप का हिस्सा हैं. जहां पहुंचना या तो मुश्किल है या यहां पर्यटन और विदेशियों का आना-जाना कम होता है https://www.instagram.com/p/CAKjvCbhoOK/?igshid=z1itzla0b544

. दूसरे वो देश हैं जो सच्चाई छुपाने को लेकर शक के दायरे में हैं. मसलन चीन, रूस, दक्षिण कोरिया से लगे होने के बाद भी नॉर्थ कोरिया में कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है. जबकि उसके पड़ोसी मुल्कों में करोना वायरस कहर ढहा चुका है. ऐसे ही कुछ आरोप तुर्कमेनिस्तान पर भी हैं. सवाल ये है कि आखिर इन जगहों तक कोरोना क्यों नहीं पहुंचा? और कैसे यहां अबतक कोविड-19 का कोई केस तक रिपोर्ट नहीं है? ये वाकई जायज़ सवाल है. इनमें पहले वो द्वीप और देश हैं जो ज़्यादा तर अफ्रीकी महाद्वीप का हिस्सा हैं. जहां पहुंचना या तो मुश्किल है या यहां पर्यटन और विदेशियों का आना-जाना कम होता है. दूसरे वो देश हैं जो सच्चाई छुपाने को लेकर शक के दायरे में हैं. मसलन चीन, रूस, दक्षिण कोरिया से लगे होने के बाद भी नॉर्थ कोरिया में कोई केस रिपोर्ट नहीं हुआ है. जबकि उसके पड़ोसी मुल्कों में करोना वायरस कहर ढहा चुका है. ऐसे ही कुछ आरोप तुर्कमेनिस्तान पर भी हैं.

https://youtu.be/O3VqVKva5zA

Advertisement

By vicharodaya

तेजी से बदलती इस दुनिया में तमाम खबरें पाने का एक मंच..होगी हर खबर पर विचारोदय ऑनलाइन खबरी की नजर.. Email:- vicharodaya@gmail.com