बीमा करवाया है तो रहें सावधान,ये लोग कर रहे हैं आपका पीछा

बीमा करवाया है तो रहें सावधान,ये लोग कर रहे हैं आपका पीछा

Share this News

खबर तेलंगाना के नालगोंडा जिले से है जहां पुलिस ने बीमा की राशि हड़पने के लिए लोगों की हत्या करने वाले एक गिरोह का खुलासा किया है नालगोंडा जिले से पांच धोखेबाजों को गिरफ्तार किया गया है, जो लोगों की हत्या करके बीमा की राशि हड़पने का काम करता था. यह गिरोह हत्या करने के लिए पीड़ितों के सीने पर जोरदार वार करता था और उनकी मौत के बाद विभिन्न गाड़ियों से शवों को कुचल देता था।

प्यार का झांसा देकर किया नाबालिग को गर्भवती फिर काटी गर्दन

पुलिस के मुताबिक, इस गिरोह ने 2013 से 2017 के दौरान कम से कम पांच अपराध किए, जिसमें चार हत्याएं और एक प्राकृतिक मौत को आकस्मिक मौत के रूप में बताया गया. ये बीमार और शराब के आदी लोगों का चयन करते थे और उनके परिवार के सदस्यों को आश्वस्त करते थे और अपनी ओर से प्रीमियम का भुगतान करके बीमा पॉलिसी भी खरीदते थे जालसाजों ने मृतकों के परिवारों और अन्य लोगों से साठगांठ कर अलग-अलग बीमा कंपनियों के समक्ष 1.59 करोड़ रुपये का दावा किया. बताया जा रहा है कि मुख्य आरोपी, जो पहले एक फाइनेंस फर्म में काम किया था, ने अन्य आरोपियों के साथ मिलकर साजिश रची.

मजाक-मजाक में नाबालिग के हाथ पैर पकड़ भर दी कंप्रेसर से प्राइवेट पार्ट से पेट में हवा, नाबालिग की मौत

बीमा पॉलिसी धारक की हत्या के बाद आरोपी इसे हादसे में मौत का रूप देते थे और बीमा के रकम पर दावा करते थे. बीमा की रकम मिलने के बाद परिवार को भी हिस्सेदारी दी जाती थी. यह मामला तब उजागर हुआ जब 24 फरवरी को पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति की हत्या हुई है, लेकिन ऐसे दिखाया गया कि सड़क दुर्घटना में उसकी मौत हुई.

https://www.instagram.com/p/CL1_tHQpbTS/?utm_source=ig_web_copy_link

साईबर सेल ने कार्यवाही कर 5 लाख के मोबाईल किये बरामद

इसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की और चिकित्सा तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि हमले में चोट लगने के कारण व्यक्ति की मौत हुई. जांच के दौरान परिवार के सदस्यों से पूछताछ की गयी और पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने कहा कि उन्होंने बीमा कंपनी, जांच अधिकारी, एजेंट, बैंक के अधिकारी तथा कुछ और लोगों की भूमिका की जांच की

CBSE 10th क्लास के सैंपल पेपर जारी,ऐसे करें डाउनलोड Bhopal: आशा कार्यकर्ता से 7000 की रिश्वत लेते हुए बीसीएम गिरफ्तार Vaidik Watch: उज्जैन में लगेगी भारत की पहली वैदिक घड़ी, यहां होगी स्थापित मशहूर रेडियो अनाउंसर अमीन सयानी का आज वास्तव में निधन हो गया है। आज 91 वर्षीय अमीन सयानी का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। इस बात की पुष्टि अनेक पुत्र राजिल सयानी ने की है। अब बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन वर्ष में दो बार किया जाएगा।