बड़वानी: MP में बदहाल स्‍वास्‍थ्‍य व्‍यवस्‍था,प्रसूता को पांच किलोमीटर झोली में डालकर लाए,देखेंं विडियो

    बड़वानी जिले में प्रसूता को
    बड़वानी जिले में प्रसूता को
    Share this News

    मध्‍य प्रदेश के बड़वानी जिले के पानसेमल विकासखंड के ग्राम कंजापानी से झोली में लाए प्रसूता को।

    जिले के पानसेमल विकासखंड में फिर एक प्रसूता को करीब पांच किमी तक झोली में डालकर एंबुलेंस तक लाने की घटना हुई, हालांकि प्रसूता को एंबुलेंस से सुरक्षित पानसेमल शासकीय अस्पताल तक पहुंचाया गया, जहां उसने स्वस्थ बेटे को जन्म दिया है।

    https://youtu.be/PHsJ0nf60ww

    जानकारी अनुसार पानसेमल विकासखंड की ग्राम पंचायत अलखड़ के ग्राम कंजापानी की प्रसूता 20 वर्षीय शियानी बाई पत्नी संजय को शुक्रवार को प्रसव पीड़ा होने पर स्वजन घर से झोली में डालकर निकले। कंजापानी वन ग्राम है और फिलहाल ग्राम तक का पहुंच मार्ग नहीं है। इसके चलते स्वजन प्रसूता को झोली में डालकर पांच किमी तक कच्चे, पथरीले व कीचड़ से भरे मार्ग से लाए। इसके बाद प्रसूता को एंबुलेंस से पानसेमल लाया गया।

    सतना: BJP से बगावत कर पूर्व मंत्री जुगल किशोर बागरी के बेटे और बहू ने निर्दलीय फॉर्म भरा,नामांकन के पहले पुष्पराज सहित 20 समर्थकों पर FIR

    डा.अरविंद किराड़े ने बताया कि प्रसूता ने बेटे को जन्म दिया है, जो कि स्वस्थ है। उधर ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम तक पहुंच मार्ग ना होने से बिमारों व प्रसूताओं को पक्के मार्ग तक लाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से कई बार गुहार लगाने के बावजूद निराकरण नहीं हो रहा है। वहीं कोई भी जरूरी सामान या खेतों से उपज लाने के लिए गधों का सहारा लेना पड़ता है। ज्ञात हो कि इसके पूर्व भी पानसेमल विकासखंड के ग्राम खामघाट व पाटी विकासखंड में भी प्रसूताओं को झोली में लाने की घटना हो चुकी है।

    धार:महिला को निर्वस्त्र कर पीटा, बाल पकड़कर खींचा, 3 गिरफ्तार

    वन विभाग की अनुमति नहीं

    पानसेमल विधायक चंद्रभागा किराड़े ने बताया कि उक्त ग्राम वनग्राम है। पहुंच मार्ग बनाने के लिए वन विभाग की अनुमति जरूरी है। वहीं कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बताया कि ऐसे ग्राम-फलिए आदि चिंहित किए हैं, जहां तक पहुंच मार्ग नहीं हैं। इनकी संख्या लगभग 375 है। इनमें वन विभाग की अनुमति को लेकर प्रक्रिया जारी है। अनुमति मिलते ही अधिकांश ग्रामों तक पहुंच मार्ग मनरेगा के माध्यम से बनाए जाएंगे।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े