माखनलाल विश्वविद्यालय में लगी बाल संरक्षण प्रदर्शनी कुलपति,चिकित्सा शिक्षा मंत्री सारंग रहे मौजूद

    Share this News

    विश्वविद्यालय कुलपति केजी सुरेश ने पत्रकारिता के कोर्स में बाल संरक्षण का एक अध्याय जोड़ने का किया ऐलान मंत्री बोले पिछली सरकारों ने बच्चों के संरक्षण को छोड़ ब्रिज और बिल्डिंग बनाने का किया काम।

    मध्यप्रदेश के राजधानी भोपाल स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय में बाल संरक्षण को लेकर प्रदर्शनी का आयोजन हुआ इस आयोजन में विश्वविद्यालय के कुलपति के जी सुरेश के साथ मध्यप्रदेश शासन में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग मौजूद रहे प्रदर्शनी के दौरान बाल संरक्षण से जुड़ा एक न्यूज़ पेपर (मांदल)भी लॉन्च किया गया। इस दौरान विश्वविद्यालय कुलपति ने पत्रकारिता विषय में बाल संरक्षण से जुड़ा अध्याय जोड़ने की घोषणा की साथ ही वर्ल्ड चिल्ड्रन डे को पूर्ण रूप से मनाने की घोषणा की साथ ही उन्होंने बताया इस उपलक्ष में माखनलाल परिसर को नीली लाइट से सजाया जाएगा।

    भारत मे बाल दिवस 14 नवंबर को मनाया जाता है और इसे दुनिया भर में 20 नवंबर को मनाया जाता है और यह पूरा सप्ताह बाल संरक्षण के रूप में मनाया जाता है इस दौरान चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने केवल बिल्डिंग ब्रिज और सड़क बनाने का काम किया है और बाल संरक्षण जो हमारे देश का भविष्य है उसको संजोने के लिए या उस दिशा में कोई भी काम नहीं किया है। यह हमारा दुर्भाग्य है की आजादी के 70 साल बाद भी हम बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर बात कर रहे हैं।

    इसके साथ ही कार्यक्रम में यूनिसेफ की तरफ से मार्ग्रेट मौजूद रहीं उन्होंने इस प्रदर्शनी को लेकर एक अच्छा कदम बताया और इसी तरह आगे बढ़ते रहने के लिए उत्साह बढ़ाया साथ ही उन्होंने कोरोना लॉकडाउन में बच्चे जो शिक्षा से दूर हुए हैं उन्हें दोबारा शिक्षा से जोड़ने के प्रयास पर जोर दिया।

    इस प्रदर्शनी को समाजसेवी संस्था वसुंधरा के साथ लगाया गया था जिसमें धार और झाबुआ जैसे जिलों से बच्चे सामने आए और उन्होंने बाल संरक्षण जैसे मुद्दों पर गंभीर रूप से काम किया और इस प्रोजेक्ट का नाम उन्होंने वॉइस ऑफ चाइल्ड का नाम दिया जिसमें झाबुआ और धार के बच्चों ने कार्य किया।

    हमसे व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़े